Prabhat Times
जालंधर। (Spine Surgeon Dr Pankaj Trivedi, Vasal Hospital, Jalandhar) वासल अस्पताल जालंधर में सीनियर इंडोस्कोपिक और स्पाइन सर्जन डॉ. पंकज त्रिवेदी द्वारा पिछले कई माह से असहनीय दर्द झेल रहे एन.आर.आई. व्यक्ति का इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी करके राहत प्रदान की है।
डाक्टर त्रिवेदी ने इंग्लैंड से आए परमजीत सिंह (41) की सफल इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी की।
परमजीत सिंह ने बताया कि वह पिछले एक साल से कमर दर्द और बायें पैर में असहनीय दर्द था।
इंग्लैंड में कई डॉक्टरों को दिखाने के बाद पता चला कि रीढ़ की हड्डी के सबसे निचले मनके के स्लिप होने के कारण बाई तरफ की नाड़ दब गयी।
उन्हें डॉ. पंकज त्रिवेदी के बारे में पता चला। डॉ. त्रिवेदी ने MRI देखने के बाद इंडोस्कोपिक सर्जरी की सलाह दी।
अगले ही दिन सर्जरी से मनकों का दबाव नाड़ से हटा दिया गया और मेरे पैर का दर्द तुरंत गायब हो गया। परमजीत ने बताया कि व्हीलचेयर और बैसाखी तुरंत छूट गयी।
एक सवाल के जवाब में डाक्टर त्रिवेदी ने बताया कि आप्रेशन के सिर्फ 26 मिनट लगे।
साथ ही इस टैक्नीक का फायदा ये है कि मरीज़ को तुरंत आराम मिलता है और आप्रेशन के अगले ही दिन छुट्टी दे दी जाती है।
डॉ. त्रिवेदी ने बताया कि इंडोस्कोपिक सर्जरी काफी डिमांड में है। देश विदेश से लोग आ रहे हैं और इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14