Prabhat Times
जालंधर। (Punjab State Pharmacy Association on the verge of being duped) पंजाब राज्य फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की राज्यस्तरीय कमेटी दोफाड़ होने के कगार पर है।
लुधियाना में होने जा रहे कमेटी चुनावों में एक ग्रुप द्वारा तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कई जिलों के प्रधान व कमेटियों ने 24 जुलाई को अमृतसर में डेलीगेट ईजलास बुलाया गया है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब राज्य फार्मेसी ऑफिसर एसोसिएशन की राज्यस्तरीय कमेटी के चुनाव लुधियाना में रखे गए थे। लेकिन एक पक्ष द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए और संविधान का उल्लंघन किया गया।
जिस कारण राज्य के विभिन्न जिलों के प्रधान जिनमें जालंधर की प्रधान मीनाक्षी धीर, अमृतसर के प्रधान अशोक कुमार शर्मा, गुरदासपुर के प्रधान सरबरिन्द्र सिंह चाहल, कपूरथला के प्रधान शुभ शर्मा, अमरिंदर सिंह, जगसेर सिंह मोगा ने सर्वसम्मति से अपनी टीम के साथ फैसला लिया है कि जत्थेबंदी की नई कमेटी का चुनाव के लिए डेलीगेट इजलास 24 जुलाई को जिला अमृतसर में बुलाया जाएगा।
जिला जालंधर की प्रधान मीनाक्षी धीर ने कहा कि एक पक्ष द्वारा फूट डालो वाली नीति के कारण यह इजलास करने को सभी को मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन सभी द्वारा फैसला लिया गया है कि इस चुनौती के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
नई कमेटी बनाकर फार्मेसी वर्ग की बेहतरी के लिए दिन रात एक करके काम करेंगे। ताकि साल 2011 में की गई प्राप्तियों को फिर से दोहराया जा सके।

ये भी पढ़ें


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14