Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (speed limit reduced on yamuna expressway) आगरा और लखनऊ आने-जाने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोग यमुना एक्सप्रेस वे का उपयोग करते हैं। लेकिन अब अथॉरिटी की ओर से इस एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कितनी स्पीड तक वाहनों को चलाने की अनुमति होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

कम हुई स्पीड लिमिट

यमुना एक्सप्रेस वे पर अब यमुना अथॉरिटी की ओर से स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन की ओर से स्पीड लिमिट को कम करते हुए 60 और 75 किलोमीटर प्रति घंटा की लिमिट तय की गई है।

किसके लिए कितनी लिमिट

जानकारी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के वाहनों को अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से चलने की अनुमति होगी।

वहीं भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट को कम करते हुए 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक कर दिया गया है।

कब तक कम रहेगी लिमिट

रिपोर्ट्स के मुताबिक अथॉरिटी की ओर से 15 दिसंबर 2023 से स्पीड लिमिट को कम कर दिया जाएगा। जिसके बाद यह लिमिट 15 फरवरी 2024 तक रहेगी।

अथॉरिटी की ओर से ऐसा हादसों को कम रखने के साथ ही वाहन सवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

सर्दियों में पड़ती है धुंध

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में ज्यादा धुंध पड़ने के कारण सड़क पर विजिबिलिटी काफी कम या जीरो हो जाती है। जिससे वाहन चलाने में काफी परेशानी होती है।

कम विजिबिलिटी के कारण हादसे होने का खतरा भी बढ़ जाता है और अगर तेज स्पीड में वाहन चलाया जाता है तो हादसा और गंभीर होने का खतरा भी होता है। इसलिए यमुना अथॉरिटी की ओर से स्पीड लिमिट को कम किया गया है।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1