Prabhat Times 

Kapurthala कपूरथला। (jalandhar kapurthala road bus collision 3 dead) कपूरथला-जालंधर रोड पर मंगलवार सुबह मंड गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया।

इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार बस गलत दिशा से आ रही थी और अचानक सामने से छोटे हाथी वाहन से टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान कपूरथला सब्जी मंडी से जुड़े व्यापारियों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे सुबह सब्जियां लेकर जालंधर की ओर जा रहे थे।

हादसे की खबर फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने का प्रयास किया।

पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर लंबे समय से हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel