Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (pm modi says big gift to the nation on diwali) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़ा एलान किया।

उन्होंने दिवाली पर देश को बड़ा तोहफा देने की बात की। उन्होंने कहा कि इस दिवाली में मैं डबल दिवाली का काम करने वाला हूं।

इस दिवाली में हम बड़ा सुधार करने वाले हैं। बीते आठ साल में हमने जीएसटी से टैक्स व्यवस्था को सरल किया है। आठ साल बाद समय की मांग है कि हम इसका रिव्यू करें।

हमने इसकी समीक्षा की। राज्यों से बात की। हम नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। बहुत बड़ी सुविधा बनेगी।

हमारे उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को बड़ा बल मिलेगा।

सेमीकंडक्टर को लेकर भी बड़ा ऐलान

इससे पहले पीएम मोदी ने सेमीकंडक्टर का जिक्र करते हुए कहा, “आज हम उस बोझ से मुक्त होकर मिशन मोड में सेमीकंडक्टर पर काम कर रहे हैं.

6 नई सेमीकंडक्टर यूनिट्स जमीन पर उतर चुकी हैं और 4 को ग्रीन सिग्नल दिया जा चुका है और इस साल के अंत तक ‘Made in India Chips’ बाजार में उपलब्ध होंगी. यह भारत की तकनीकी शक्ति का नया युग होगा.”

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास कर रही

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे मैक्रो इंडिकेटर्स मजबूत हैं। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास कर रही हैं।

इसका लाभ मेरे देश के किसानों, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग को मिले, इस दिशा में हम नए प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के लिए भी बड़ा एलान किया।

उन्होंने कहा, ‘नए सेक्टरों में युवाओं के लिए मौके बन रहे हैं। देश के नौजवानों आज मैं आपके लिए भी एक खुशखबर लाया हूं।

आज 15 अगस्त है, आज के ही दिन मेरे देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं, लागू कर रहे हैं।

आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है।

इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले बेटे बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

कंपनियों को भी जो ज्यादा रोजगार जुटाएगा, उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

यह योजना करीब 3.5 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बनाएगी।’

यहां भी ‘मेड इन इंडिया’

पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा है मेड इन इंडिया का कमाल क्या चीज है।

दुश्मन को पता तक नहीं चला कौन सा सामर्थ्य है जो पलक भर में उनको नष्ट कर रहा है।

सोचिए अगर हम आत्मनिर्भर नहीं होते तो क्या ऑपरेशन सिंदूर जैसा बड़ा फैसला कर पाते पता नहीं कौन सामान देगा

इसी चिंता में रहते लेकिन मेड इन इंडिया के कारण बिना चिंता, बिना रुकावट, बिना हिचकिचाहट हमारी सेना अपना पराक्रम करती रही।

ये पिछले 10 साल से लगातार डिफेंस के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का हम मिशन लेकर चले हैं उसका नतीजा आ नजर आ रहा है।

‘दो करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं’

उन्होंने कहा, ‘आज भारत में नारी शक्ति का लोहा हर कोई मान रहा है। हमारी नारी बढ़ती इकोनॉमी की लाभार्थी है।

इसमें हमारी मातृ शक्ति का भी योगदान है। खेल के मैदान से लेकर स्टार्टअप तक हमारी बेटियां छाई हुई हैं।

आज नारी देश की विकास यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दे रही हैं। नमो ड्रोन दीदी नारी शक्ति में नई पहचान बनी है।

हमने तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था, मुझे आज संतोष है कि हम समय से पहले तीन करोड़ का लक्ष्य पार कर लेंगे।

देखते ही देखते दो करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं। आज कुछ लखपति दीदी हमारे सामने बैठी भी हैं। उनकी भागीदारी भारत की विकास यात्रा में बढ़ने वाली है।’

 

————————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel