Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। गुरु नानक देव जी के पावन गुरुपर्व के पावन अवसर पर सोमवार को सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को गुरुद्वारा छेवीं पातशाही साहिब जी में माथा टेकने के लिए ले जाया गया।

विद्यार्थियों ने बड़ी श्रद्धा और आदर के साथ गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और कीर्तन सुना।

इस अवसर पर गुरुद्वारे के ग्रंथी सिंह जी ने बच्चों के साथ गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन से सीखने योग्य बातों के बारे में प्रेरक विचार साझा किए।

बच्चों को सेवा, सत्संग और नाम सिमरन के महत्व से अवगत कराया गया।

स्कूल के अध्यापकों ने भी बच्चों को गुरुपर्व और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के सही अर्थ को अपनाने के लिए प्रेरित किया और समाज में सत्य, करुणा और भाईचारे की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों को सिख धर्म के मूल्यों और गुरबाणी के संदेश से परिचित कराया गया।

अंत में बच्चों को कड़ाह प्रसाद भी वितरित किया गया।

स्कूल के चेयरमैन सरदार महेंद्र सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि वे धार्मिक स्थलों पर इस तरह के भ्रमण कराते रहेंगे ताकि विद्यार्थी अपने धर्म से जुड़े रहें।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel