Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। गुरु नानक देव जी के पावन गुरुपर्व के पावन अवसर पर सोमवार को सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किंडरगार्डन के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को गुरुद्वारा छेवीं पातशाही साहिब जी में माथा टेकने के लिए ले जाया गया।
विद्यार्थियों ने बड़ी श्रद्धा और आदर के साथ गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और कीर्तन सुना।
इस अवसर पर गुरुद्वारे के ग्रंथी सिंह जी ने बच्चों के साथ गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं और उनके जीवन से सीखने योग्य बातों के बारे में प्रेरक विचार साझा किए।
बच्चों को सेवा, सत्संग और नाम सिमरन के महत्व से अवगत कराया गया।
स्कूल के अध्यापकों ने भी बच्चों को गुरुपर्व और गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के सही अर्थ को अपनाने के लिए प्रेरित किया और समाज में सत्य, करुणा और भाईचारे की भावना को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों को सिख धर्म के मूल्यों और गुरबाणी के संदेश से परिचित कराया गया।
अंत में बच्चों को कड़ाह प्रसाद भी वितरित किया गया।
स्कूल के चेयरमैन सरदार महेंद्र सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि वे धार्मिक स्थलों पर इस तरह के भ्रमण कराते रहेंगे ताकि विद्यार्थी अपने धर्म से जुड़े रहें।
——————————————————-










ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–












