Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Somerset International School organised a blood donation camp) सोमरसेट इंटरनेशनल स्कूल में आज प्रबंध निदेशक जयदीप सिंह एवं उप प्रधानाचार्या निशा टक्कर की देखरेख में यह रक्तदान शिविर बहुत ही सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सरदार महेंद्र सिंह जी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो अनमोल जीवन बचाता है।

हमारे द्वारा दान की गई रक्त की प्रत्येक बूंद से किसी जरूरतमंद मरीज का अनमोल जीवन बचाया जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करने को कहा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के लिए रक्तदान से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है।

विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती जगदीप कौर ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक वर्ष में 38000 रक्तदाताओं से 4 करोड़ यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है।

इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए।

इस रक्तदान शिविर का एक अन्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रक्तदान के लाभों से अवगत कराना है ताकि वे निरन्तर रक्तदान करते रहें और अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें।

इस दौरान रक्तदाताओं के लिए दूध, फल व अन्य आहार की भी व्यवस्था की गई थी। स्कूल के उप-प्रधानाचार्य वरिंदर भारद्वाज ने रक्तदान करने आए रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और उन्हें सम्मानित किया।

स्कूल के प्रबंध निदेशक जयदीप सिंह ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वेच्छा से स्वस्थ रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना और यह समझाना है कि उनके छोटे से योगदान से कई अनमोल जानें बचाई जा सकती हैं।

खासकर थैलेसीमिया जैसी दुर्लभ बीमारियों से ग्रस्त मरीजों, दुर्घटना के शिकार लोगों और ऑपरेशन टेबल पर पड़े मरीजों की जान बचाई जा सकती है। यह दिन सभी रक्तदाताओं को सलाम और बधाई देने का दिन है।

इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. रूपिंदर (प्रभारी), पार्षद अजय स्टाफ नर्स: गगनदीप कौर सिविल अस्पताल की हेल्पर रंजीत कौर/सुनील सहित सभी स्टाफ ने पूरी लगन से अपना कर्तव्य निभाया।

आज के रक्तदान शिविर में स्कूल के सभी स्टाफ, गाँव के सरपंचों और विभिन्न गाँवों के गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

 

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel