Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (skoda kylaq rival of brezza sonet nexon एसयूवी मार्केट में अब धुंआधार बवाल होने वाला है, क्योंकि मारुति ब्रेजा से लेकर हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देने वाली स्कोडा कायलाक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत का खुलासा तो पहले ही कर दिया था, अब इसके इंट्रोडक्टरी ऑफर और वैरिएंट्स की कीमत भी सामने आ गई है.
स्कोडा कायलाक को कंपनी ने सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में पेश किया है. इतना ही नहीं, इसी के साथ अब कंपनी एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में भी आ चुकी है.
कंपनी ने इसकी बुकिंग सोमवार से ही शुरू की है, जबकि इसकी डिलीवरी 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी.
स्कोडा कायलाक के वैरिएंट्स और उनकी कीमत
स्कोडा कायलाक को कंपनी ने 4 वैरिएंट्स में पेश किया है. इसमें बेस वर्जन का नाम क्लासिक है.
कंपनी ने स्कोडा कायलाक की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 7.89 लाख रुपए रखी है. ये उसके क्लासिक वैरिएंट (Skoda Classic) की कीमत है.
इसके अलावा इसके सिग्नेचर मैनुअल ट्रांसमिशन (Signature MT) की कीमत 9.59 लाख रुपए और सिग्नेचर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Signature AT) की कीमत 10.59 लाख रुपए है.
स्कोडा कायलाक के सिग्नेचर प्लस मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट (Signature Plus MT) की कीमत 11.40 लाख रुपए और सिग्नेचर प्लस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Signature Plus AT) की प्राइस 12.40 लाख रुपए है.
जबकि इसके टॉप वैरिएंट प्रेस्टीज मैनुअल ट्रांसमिशन (Prestige MT) की एक्स-शोरूम प्राइस 13.35 लाख रुपए और प्रेस्टीज ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Prestige AT) की कीमत 14.40 लाख रुपए रखी गई है.
मेंटिनेंस के लिए मिलेगा इंट्रोडक्टरी ऑफर
कंपनी ने स्कोडा कायलाक की बुकिंग शुरू करने के साथ ही एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी पेश किया है.
सबसे पहले 33,333 बायर्स को कंपनी 3 साल का स्टैंडर्ड मेंटिनेंस पैकेज मुफ्त में उपलब्ध कराएगी.
मार्केट में इस समय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की सबसे अधिक डिमांड देखी जा रही है.
फीचर्स से भरपूर है Skoda Kylaq
अगर बात स्कोडा कायलाक के फीचर्स की करें, तो ये 4 मीटर से छोटी एसयूवी रेंज की कार है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189एमएम का है.
इसमें आपको एक 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है. 10 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन मिलती है.
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के अलावा वेंटिलेटेड एंड पावर्ड फ्रंट सीट, सिंगल पैन सनरूफ, एंबिएंस लाइटिंग, 6 स्पीकर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी के लेवल पर इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हर पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सेंसर्स और एबीएस जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें