Prabhat Times

हिसार। (singer raju punjabi death hisar) देसी देसी ना बोल्या कर… जैसे हिट गाने देने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार रात 33 साल की उम्र में निधन हो गया।

वह पिछले 10 दिन से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल थे। उन्हें काला पीलिया था। जिस कारण लीवर और फेफड़ों में संक्रमण हो गया था। तबीयत बिगड़ने के कारण वे वैंटिलेटर पर थे।

उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।

वह मौजूदा समय में हिसार के आजादनगर में रहते थे। उनकी मौत की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और प्रशंसक हिसार पहुंचना शुरू हो गए हैं।

ठीक होकर चले गए थे, फिर एडमिट कराना पड़ा

राजू पंजाबी का इलाज हिसार में चल रहा था। पहले भी वे अस्पताल में भर्ती रहे।

हालांकि इस दौरान इलाज से वे ठीक होकर घर चले गए थे, लेकिन उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई।

इसके बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाया गया। राजू पंजाबी शादीशुदा है। उनकी 3 बेटियां हैं।

अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ

राजू पंजाबी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में जाने-पहचाने चेहरे थे। उनके गाने सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, देसी-देसी जैसे चर्चित गाने हैं।

सपना चौधरी के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी। उन्होंने हरियाणा में म्यूजिक इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी।

राजू पंजाबी का अंतिम गाना 12 अगस्त को रिलीज हुआ। हालांकि इस दौरान वह अस्पताल में ही एडमिट थे। अंतिम गाने के बोल, आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था।

राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार था। राजू पंजाबी ने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी। 2013 में उनके गाने यार दोबारा नहीं मिलने, से वे प्रसिद्ध हुए।

हरियाणा के मशहूर राइटर-एक्टर अजय हुड्‌डा ने भी राजू पंजाबी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-”आप यूं छोड़कर चले जाओगे, पता नहीं था। आपकी जगह कोई नहीं ले पाएगा”।

12 अगस्त को की थी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

​​​​​​राजू पंजाबी ने 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा-” थोड़ा बीमार हूँ लेकिन, नमस्कार राम राम प्रणाम सब ने।

आज मेरे दिल का सबसे क़रीब गाना रिलीज़ होने वाला है। इस गाने ने मेरा कम से कम 2 साल इंतज़ार करवाया है। यही उनका आखिरी गीत था।

अस्पताल पहुंचे सिंगर याद कर रो पड़े

राजू पंजाबी के निधन का पता चलते ही हरियाणवी गायक हिसार स्थित अस्पताल पहुंचे। गायक केडी इस दौरान रोने लगे। इस दौरान वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके।

वहीं हरियाणवी कलाकार अंजली राघव ने कहा कि मेरी 15 दिन पहले राजू पंजाबी से वीडियो कॉल पर बात हुई थी।

उन्होंने महसूस ही नहीं होने दिया कि वह तकलीफ में हैं। मेरे साथ उनकी अच्छी ट्यूनिंग थी।

वह जमीनी स्तर के आदमी थे। अपने साथी कलाकारों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए हौसला देते थे।

सिंगर मासूम शर्मा ने राजू पंजाबी के निधन पर लिखा-” हरियाणवी संगीत को बड़ा आयाम देने वाले बहुत ही अद्भुत गायक ,बहुत ग़ज़ब के इंसान आज ये दुनिया छोड़ के चले गये”।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1