Prabhat Times

मुंबई। (singer-and-music-composer-bappi-lahiri-passes-away-at-69) मशहूर गायक और कंपोजर बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. समाचार के अनुसार उन्‍होंने मुंबई के अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. पीटीआई ने डॉक्‍टर के हवाले से उनके निधन की खबर दी है. 1980 और 1990 के दशकों में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों पर छाने वाले बप्‍पी लहरी (Bappi Lahiri Death) ने डिस्‍को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में गाने गाए और संगीत दिया था. बप्‍पी लहरी का जन्‍म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. वह बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे
बप्‍पी लहर का निधन मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में हुआ है. अस्‍पताल के डायरेक्‍टर डॉक्‍टर दीपक नामजोशी ने पीटीआई को बताया है, ‘बप्‍पी लहरी को अस्‍पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्‍हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्‍टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्‍हें अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं थीं. उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्‍सट्रक्टिव स्‍लीप एप्‍निया के कारण हुआ है.’

ड‍िस्को किंग थे बप्पी दा

बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लहरी है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है. वो बप्पी दा ही थे जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर पॉपुलर किया था. बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा.
म्यूज‍िक लेजेंड बप्पी लहरी ने 1973 में हिंदी फिल्म ‘नन्हा श‍िकारी’ में अपना पहला म्यूज‍िक स्कोर द‍िया था. हालांक‍ि बीते साल उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि किशोर कुमार की फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इसके बाद उनके खाते में बाजार बंद करो, चलते चलते, आप की खात‍िर, लहम के दो रंग, वारदात, नमक हलाल, शराबी, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, आज का अर्जुन, थानेदार सहित कई फिल्मों के गाने आए. 2020 में बागी 3 का गाना बंकस बॉलीवुड में आख‍िरी गाना था.

ये भी पढ़ें