Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़(sidhu moose wala mother conceived pregnancy) दिवंगत लोकप्रिय पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर बहुत जल्द खुशियां आने वाली हैं.

सिद्धू मूसेवाला की मां चरणकौर सिंह मार्च महीने में एक बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

जी हां, सिद्धू मूसेवाला की मां एक विशेष तकनीक से बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

इस बात की पुष्टि खुद सिद्धू मूसेवाला के ताऊ चमकौर सिंह ने की है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद यह पहला मौका होगा, जब उनके घर में खुशी की गूंज सुनाई देगी.

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. इसलिए सिद्धू परिवार के वारिस को लेकर उनके प्रशंसक लगातार दुआ कर रहे थे.

यही वजह है कि अब आईवीएफ तकनीक की मदद से सिद्धू ने कंसीव करने का फैसला लिया.

अब खबर है कि मार्च महीने में सिद्धू की मां बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

बताया जा रहा है कि अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स है. इसकी जानकारी सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर है.

चाचा चमकौर सिंह ने इसकी पुष्टि तो कर दी है, मगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सुरक्षा कारणों से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में मशूहर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में महिंद्रा बोलेरो और टोयोटा कोरोला दो मॉड्यूल का इस्तेमाल हुआ था. इस हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी.

58 साल की उम्र में दोबारा मां बनेंगी

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 में मानसा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनकी मां चरण कौर ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर एफिडेविट भरा था।

तब चरण कौर ने अपनी उम्र 56 साल बताई थी। इस अनुसार उनकी उम्र अब तकरीबन 58 साल है और बलकौर सिंह की उम्र तकरीबन 60 साल के करीब है।

6 शूटरों ने मूसेवाला को ताबड़तोड़ गोलियां मारी थी

29 मई 2022 की शाम को मानसा के गांव जवाहरके में 6 शूटरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मूसेवाला की हत्या कर दी थी।

तब मूसेवाला की उम्र 28 साल थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस की गैंग ने ली।

कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन थापन भी शामिल था।

पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है।

हत्या के बाद से माता-पिता बेटे को इंसाफ के लिए आवाज बुलंद किए हुए हैं। वह लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहे हैं।

2017 में पहला गाना रिलीज हुआ था

सिद्धू मूसेवाला का पहला डेब्यू गाना 2017 में जी-वैगन आया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली।

2018 में उनका गीत PBX1 बिलबोर्ड कैनेडियन एल्बम टैली में 66वें नंबर पर पहुंचा था।

इसके अलावा इनका गीत 295 बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में 18 जून 2022 को 154वें रैंक पर पहुंचा था।

यूट्यूब पर 23.4 मिलियन सब्सक्राइबर

2022 में जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो यूट्यूब पर उनके करीब 11 मिलियन सब्सक्राइबर थे।

उनकी मौत के बाद डेढ़ साल में सब्सक्राइबर डबले से अधिक हो चुके हैं। अब सब्सक्राइबर 23.4 मिलियन हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर उनके 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

हत्या के बाद 6 गाने हो चुके रिलीज

हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ।

जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं।

इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।

———————————————————————–

वीडियो – संत निरंकारी मिशन ने चलाया सफाई अभियान

————————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1