Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(Shri Sidh Baba Sodal mela jalandhar 28 September) श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल ट्रस्ट, श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा एवं चड्डा बिरादरी द्वारा बाबा सोढल मेले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बाबा सोढल के सेवक एवं प्रधान पकंज चड्ढा ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

बाबा जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालु आना शुरू हो गए हैं। रविवार से ही दूसरे राज्यों और देशों से श्रद्धालु पहुंच कर बाबा जी के दर्शन कर रहे हैं।

पकंज चड्डा ने कहा कि बाबा सोढल मेले के दौरान लंगर दिन रात चलेगा। श्रद्धालुओँ की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं।

पकंज चड्डा ने बताया कि मेले में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसमें बैरीगेटिंग, सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।

पकंज चड्ढा ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया।पकंज चड्डा ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि मेले के दौरान मर्यादा बनाए रखें।

सीपी कुलदीप चाहल पहुंचे मेला स्थल

उत्तर भारत के श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की शुरूआत होने के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल खुद मेला स्थल पर पहुंचे।

जायजा लेने के साथ ही वहां तैनात अधिकारियों और फोर्स चौकस रहने के निर्देश दिए। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा मेला स्थल पर 150 के करीब सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एक हज़ार के करीब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक मेले के दौरान पुलिस फोर्स व अधिकारी अलग अलग शिफ्टों में डयूटी पर रहेंगे।

कमिश्नरेट पुलिस द्वारा श्रद्धालुओँ की सहायतार्थ मेला स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा श्रद्धालुओँ से भी चौकस रहने तथा सहयोग की अपील की है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1