Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(dc Jalandhar imposed these restrictions regarding religious events) उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। कमिश्नरेट और प्रशासन द्वारा अपने अपने स्तर पर काम किया जा रहा है।

एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल मेले के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर दिन रात एक किए हुए हैं, वहीं डीसी विशेष सारंगल द्वारा लोगों की धार्मिक भावनाओँ के मद्देनज़र सख्त आदेश जारी किए गए हैं। 

महानगर जालंधर के शहरी ईलाके में 28 सितंबर को श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मेले के मद्देनज़र लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए डीसी विशेष सारंगल ने आदेश जारी किए हैं।

प्रशासन का मानना है कि मेले में देश विदेश से लाखों लोग शामिल होते हैं। ऐसी स्थित में लोगों की धार्मिक भावनाओं और कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए डीसी विशेष सारंगल ने आदेश दिए हैं कि बाबा सोढ़ल मेले के मद्देनज़र शहरी क्षेत्र में मीट अंडा शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। यानिकि इस कारोबार से जुड़ी दुकानें बंद रहेंगी।

आदेश के मुताबिक मेले का क्षेत्र श्री चिंतपूर्णी मंदिर से श्री सोढल मंदिर, श्री देवी तालाब मंदिर चौक से श्री सिद्धाबाबा सोढल मंदिर तथा सई पुर चौक से श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल मंदिर है।

इसे ध्यान में रखते हुए जालंधर के शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए मीट शराब दुकानें बंद करनी जरूरी हैं।

सीपी कुलदीप चाहल पहुंचे मेला स्थल – श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले की तैयारियां पूरी, उमड़ने लगी भीड़, मर्यादा बनाए रखें श्रद्धालु – पकंज चड्डा

श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल ट्रस्ट, श्री सिद्ध बाबा सोढ़ल सुधार सभा एवं चड्डा बिरादरी द्वारा बाबा सोढल मेले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बाबा सोढल के सेवक एवं प्रधान पकंज चड्ढा ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी है।

बाबा जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालु आना शुरू हो गए हैं। रविवार से ही दूसरे राज्यों और देशों से श्रद्धालु पहुंच कर बाबा जी के दर्शन कर रहे हैं।

पकंज चड्डा ने कहा कि बाबा सोढल मेले के दौरान लंगर दिन रात चलेगा। श्रद्धालुओँ की सुरक्षा और सुविधा के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं।

पकंज चड्डा ने बताया कि मेले में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसमें बैरीगेटिंग, सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं।

पकंज चड्ढा ने पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

पकंज चड्डा ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि मेले के दौरान मर्यादा बनाए रखें।

पढ़ें डीसी के आदेश

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1