Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (shiromani Akali Dal will contest municipal corporation elections in Punjab) शिरोमणि अकाली दल पंजाब में होने जा रहे नगर निगम चुनाव लड़ेगी। ये फैसला शिअद की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया है।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर हमले की नाकाम कोशिश के बाद शिरोमणि अकाली दल ने आज चंडीगढ़ में कोर कमेटी की बैठक बुलाई है।
बैठक में डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने घोषणा की है कि पार्टी नगर निगम चुनाव लड़ेगी। जबकि बीते महीने हुए उप-चुनाव ना लड़ने का फैसला किया था।
वहीं, बैठक से पहले बिक्रम मजीठिया ने फिर से अमृतसर एसपी हरपाल चीमा पर सवाल उठाए हैं।
अमृतसर में एसजीपीसी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी इस बैठक से पहले दोपहर के समय जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मिलने पहुंचे।
दोनों के बीच तकरीबन 1 घंटे तक बातचीत हुई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने 9 दिसंबर को अमृतसर में बैठक बुला ली है।
चंडीगढ़ में आज हो रही बैठक में दौरान डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने ऐलान कर दिया है कि जल्द होने वाले 4 नगर निगम और 45 निगम चुनावों के अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारेगा।
अकाल तख्त के आदेशों अनुसार 6 महीने में नई कमेटी का होना है गठन
वहीं दूसरी तरफ, श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से अकाली दल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने के बाद यह पहली बैठक है।
2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब ने अकाली दल सरकार के दौरान हुई घटनाओं पर चिंता जताते हुए अकाली दल को फटकार लगाई थी।
इतना ही नहीं, अगले 6 महीने में नया अकाली दल बनाने और इस दौरान नियमानुसार नए चेहरे चुनने के आदेश दिए थे।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें