Prabhat Times 

New Delhi नई दिल्ली। (shahrukh khan win first national award) 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को बड़ी जीत हासिल हुई. शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता.

ये शाहरुख के 33 साल के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है. ऐसे में एक्टर ने अपनी लंबी वीडियो शेयर कर नेशनल अवॉर्ड्स जूरी, सरकार, अपनी टीम, परिवार और फैंस को शुक्रिया कहा है.

शाहरुख खान ने अपने वीडियो में क्या कहा?

शाहरुख खान ने कहा, ‘नमस्कार और आदाब, मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है कि कृतज्ञता, गर्व और विनम्रता से भरा हुआ हूं.

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना ऐसा पल है, जिसे मैं जिंदगीभर सराहूंगा. जूरी, चेयरमेन, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और उन सभी को शुक्रिया, जिन्होंने सोचा कि मैं इस सम्मान के लायक हूं.

मैं अपने डायरेक्टर्स और राइटर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, खासकर 2022 के लिए. तो शुक्रिया राजू सर (राजकुमार हिरानी), शुक्रिया सिड (सिद्धार्थ आनंद) और खासकर एटली सर और उनकी टीम को शुक्रिया कि उन्होंने जवान में मुझे काम करने का मौका दिया.

और मुझपर भरोसा किया कि मैं इसमें बढ़िया काम करके दिखाऊंगा और इस अवॉर्ड के लायक साबित होऊंगा. एटली सर ये बिल्कुल वैसा है जैसे आप कहते हैं- मास…’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपनी टीम और मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो बिना थके मेरे साथ काम करते हैं.

वो सनकीपन और बेसब्री को झेलते हैं और मुझे जैसा मैं हूं उससे काफी बेहतर दिखाते हैं.

ये अवॉर्ड मुझे मिलने वाले प्यार के बिना पूरा नहीं हो पाता, तो शुक्रिया उन सभी चीजों के लिए जो आप करते हैं.

मेरी पत्नी और बच्चे, जो बीते कुछ सालों से मुझे इतना सारा प्यार और केयर दे रहे हैं कि जैसे मैं ही घर का बच्चा हूं. वो सभी मेरे लिए बेस्ट चाहते हैं.

वो जानते हैं कि सिनेमा को लेकर मेरा जूनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो ये सबकुछ मुस्कुराते हुए सहते हैं और मुझे वक्त देते हैं. तो इसके लिए बहुत शुक्रिया.’

शाहरुख खान ने ये भी कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये इस बात का रिमाइंडर भी है कि जो मैं कर रहा हूं वो मायने रखता है.

ये मुझे बताता है कि मुझे आगे बढ़ते रहना चाहिए, मेहनत करते रहनी चाहिए, चीजें बनाने रहना चाहिए और सिनेमा को परोसते रहना चाहिए.

शोर से भरी दुनिया में खुद को सुने जाना बहुत बड़ी चीज है और मैं इस सम्मान का इस्तेमाल आगे बढ़ने के लिए करूंगा.

ये अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है. स्क्रीन पर सच दिखाने की जिम्मेदारी और सबके प्यार का मैं आभारी हूं.

भारत सरकार का इस सम्मान के लिए बहुत शुक्रिया. अंत में मैं अपने फैंस से कहना चाहूंगा कि सभी चियर्स के लिए, आंसुओं के लिए और अपने स्क्रॉलिंग को मुझे देखने के लिए रोकने के लिए शुक्रिया.

ये अवॉर्ड आपके लिए है, और हर अवॉर्ड है. और हां, मैं अपनी बांहें फैलाकर अपना प्यार आपके लिए जताना चाहता हूं लेकिन फिलहाल मैं मजबूर हूं.

पर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखें मैं थिएटर में वापस आऊंगा और जल्द ही स्क्रीन पर भी, तब तक एक हाथ से ही कर देता हूं- रेडी…’

————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1