Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी शताब्दी समारोह को ध्यान में रखते हुए, पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत ब्लॉक श्री आनंदपुर साहिब के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में 22 से 26 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। इस दौरान स्कूलों में छुट्टियां होंगी।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए लिया गया निर्णय
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि शताब्दी समारोह के दौरान बड़ी संख्या में संगत के पहुंचने की संभावना है। अभी भी श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है, इसलिए ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। सरकार का कहना है कि यह कदम छात्रों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी था।
इतिहासिक लाइट एंड शो बना आकर्षण का केंद्र
20 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित ऐतिहासिक लाइट एंड साउंड शो में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की भव्यता और भीड़ देखकर प्रशासन ने अगले दिनों में और अधिक भीड़ की संभावना जताई है।
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कार्यक्रम में आए लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी की अद्वितीय शहादत को समर्पित इस कार्यक्रम में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। स्टेडियम में उमड़ी भारी भीड़ देखकर वह बेहद भावुक हुए।
——————————————————-






ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–











