Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (SBI gave two big shocks to crores of customers) देश के बड़े बैंक एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को एक साथ दो बड़े झटके दिए हैं.
एक तो बैंक ने होम लोन के व्याज में बढ़ौतरी का ऐलान किया है और दूसरा एसबीआई ने नियम में बदलाव करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को हटा दिया है
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को अनचेंज रखा है, लेकिन कई बैंकों ने लोन पर ब्याज बढ़ाना शुरू कर दिया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन के ब्याज में एक बार फिर बढ़ोतरी किया है.
इसका मतलब है कि अब आपको अपने लोन पर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा.
SBI ने आरबीआई के मौद्रिक नीति की बैठक के कुछ दिन बाद ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 15 जून से सभी टेन्योर के लिए अपनी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट या 0.1% का इजाफा किया है.
एसबीआई के इस कदम से एमसीएलआर से जुड़े सभी तरह के लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी.
इसका मतलब है कि अब आपको हर महीने पहले से ज्यादा लोन पर ईएमआई चुकाना होगा.
किस टेन्योर पर कितना हुआ एमसीएलआर?
SBI की बढ़ोतरी के साथ एक साल का MCLR 8.65% से बढ़कर 8.75% हो गया है
ओवरनाइट MCLR 8.00% से बढ़कर 8.10% हो गया है
एक महीने और तीन महीने का MCLR दोनों 8.20% से बढ़कर 8.30% हो गया है.
छह महीने का MCLR अब 8.55% से बढ़कर 8.65% हो चुका है.
इसके अलावा, दो साल का MCLR 8.75% से बढ़कर 8.85% हो गया है और तीन साल का MCLR अब 8.85% से बढ़कर 8.95% हो गया है.
रेपो रेट से जुड़े लोन पर नहीं कोई असर नहीं
बता दें होम और ऑटो लोन समेत ज्यादातर रिटेल लोन एक साल की MCLR दर से जुड़े हैं.
MCLR में बढ़ोतरी से आरबीआई रेपो रेट या ट्रेजरी बिल यील्ड जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़े कर्ज लेने वाले कस्टमर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है.
अक्टूबर 2019 से एसबीआई समेत बैंकों को नए लोन को इन बाहरी बेंचमार्क से जोड़ना आवश्यक हो गया है.
SBI ने बॉन्ड के माध्यम से 100 मिलियन डॉलर जुटाया
SBI ने शुक्रवार को यह भी घोषणा की कि उसने कारोबार बढ़ोतरी को समर्थन देने के लिए बॉन्ड के माध्यम से 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
तीन साल की परिपक्वता और सुरक्षित ओवरनाइट फाइनेंसिंग दर (एसओएफआर) +95 बेसिस पॉइंट प्रति वर्ष के कूपन के साथ फ्लोटिंग रेट नोट्स 20 जून, 2024 को एसबीआई की लंदन शाखा के माध्यम से जारी किए जाएंगे.
15 जुलाई से एसबीआई के इन कार्डों पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड
अगर आप रोजमर्रा की जरूरतों के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते है, तो आपके लिए एक बुरी ख़बर है.
15 जुलाई,2024 से एक नया नियम लागू होने जा रहा है.
अगर आप एसीबीआई क्रेडिट कार्ड धारक है तो अब आप क्रेडिट कार्ड में मिलने वाले प्वाइंट अब नहीं मिल पाएंगे.
दरअसल एसबीआई ने नियम में बदलाव करके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट को हटा दिया है.
रिवॉर्ड पॉइंट बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्डधारकों को उनके क्रेडिट कार्ड पर हर बार खर्च करने पर इनाम के रूप में दिया जाने वाला एक लाभ होता है।
आप अपने क्रेडिट कार्ड पर खर्च करते समय ये अंक एकत्र कर सकते हैं.
एक बार जब आप पर्याप्त अंक एकत्र कर लेते हैं, तो आप उन्हें उपहार वाउचर, माल, हवाई मील और बहुत कुछ के लिए उठा सकते हैं.
क्या है क्रेडिट कार्ड और उसका इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड एक भुगतान कार्ड है जो आमतौर पर बैंकों द्वारा जारी किया जाता है.
आप क्रेडिट कार्ड के उपयोग से सामान या सेवाएं खरीद सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड आपको क्रेडिट पर नगदी निकालने की भी अनुमति देता है.
इस कार्ड में आपको 45 दिनों तक का क्रेडिट फ्री पीरियड मिलता है.
इसकी मदद से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आसानी से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड आपको एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है.
इसके उपयोग से आप आकर्षक रिवॉर्ड, कैशबैक ,छूट, ऑफर आदि का लाभ उठा सकते हैं.
जिन एसबीआई क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड की सुविधा बंद होने वाली है-
- एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- सेंट्रल एसबीआई सिलेक्ट+ कार्ड
- चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
- क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
- दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
- एतिहाद अतिथि एसबीआई कार्ड
- एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
- फैब इंडिया एसबीआई कार्ड
- फैब इंडिया एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
- आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
- मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
- नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
- एलीट ओला मनी एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड
- पेटीएम एसबीआई कार्ड सिलेक्ट
- रिलायंस एसबीआई कार्ड
- रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
- यात्रा एसबीआई कार्ड
- एसबीआई कार्ड इलीट
- एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज
- एसबीआई कार्ड पल्स
- सिंपलीक्लिक करें एसबीआई कार्ड
- सिंपलीक्लिक एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- एसबीआई कार्ड प्राइ
- एसबीआई कार्ड प्लैटिनम
- एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो
- गोल्ड एसबीआई कार्ड
- गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड
- गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक कर्मचारी एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक लाभ वाला एसबीआई कार्ड
- सोना और अधिक एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव कर्मचारी एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव एडवांटेज एसबीआई कार्ड
- गोल्ड और अधिक टाइटेनियम एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव प्रो एसबीआई कार्ड
- कृषक उन्नति एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव मर्चेंट एसबीआई कार्ड
- सिंपलीसेव यूपीआई एसबीआई कार्ड
- एसआईबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- एसआईबी एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- केवीबी एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- केवीबी एसबीआई गोल्ड एंड मोर कार्ड
- केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई प्लैटिनम कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- कर्नाटक बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- इलाहाबाद बैंक एसबीआई सिंपलीसेव कार्ड
- सिटी यूनियन बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सिटी यूनियन बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- सेंट्रल बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- सेंट्रल बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड प्राइम
- यूको बैंक सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड
- यूको बैंक एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड एलीट
- पीएसबी एसबीआई कार्ड प्राइम
- पीएसबी एसबीआई सिंपलीसेव
———————————————————-
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब में मंहगी हुई बिजली, जानें नए रेट्स, इस दिन से होंगे लागू
- जालंधर के लिए गुड न्यूज़! CM Bhagwant Mann ने लिया ये अहम फैसला
- पंजाब की बसों में अब ये लोग भी कर सकेंगे फ्री यात्रा, मान सरकार का बड़ा फैसला
- चोरी की वारदात के इतने दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कारोबारी ने CP से की इंसाफ की अपील
- जरूरी खबर! ATM से पैसे निकालना महंगा पड़ेगा
- Australia ने की सख्ती, वीज़ा नियमों में किया ये बड़ा बदलाव
- दो साल का इंतज़ार खत्म! Prime Video पर इस दिन धूम मचाएगी ‘Mirzapur 3’
- CBSE ने किया अलर्ट, इस बात का ध्यान रखें स्टूडेंटस और पेरेंटस
- छात्रों की एडमिशन को लेकर UGC का बड़ा फैसला
- फिर बजा चुनावी बिगुल, इस दिन होंगे जालंधर वेस्ट सीट पर उप चुनाव
- SGPC का सख्त आदेश! गोल्डन टेंपल में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे ये काम
- बड़ी खबर! इस अवैध निर्माण को लेकर फिर चर्चा में Jalandhar West
- जालंधर के इस MLA के भतीजे की कनाडा में मौत, सामने आई ये वजह
- Punjab : बागियों पर कांग्रेस का एक्शन शुरू, इस पूर्व MLA को पार्टी से निकाला
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें