Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। विदेश बैठे युवक का ड्राईविंग लाईसेंस आरटीओ दफ्तर जालंधर से बन जाने के कांड में बड़ा खुलासा हुआ है।

एआरटीओ विशाल गोयल की निष्पक्ष जांच में खुलासा हुआ है कि विदेश बैठे युवक कृष्णा खुराना का ड्राईविंग टेस्ट जालंधर स्थित ड्राइविंग ट्रैक नहीं बल्कि फिल्लौर ड्राईविंग ट्रैक पर हुआ था। एआरटीओ विशाल गोयल ने इस तथ्य की पुष्टि की है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से परिवहन विभाग के जालंधर दफ्तर से लेकर चंडीगढ़ हैड ऑफिस तक हंगामा मचा हुआ था कि जालंधर के ड्राईविंग ट्रैक पर बड़ा स्कैम हुआ है।

यहां पर आस्ट्रेलिया बैठे युवक कृष्णा खुराना वासी पक्का बाग, जालंधर का ड्राईविंग लाईसेंस बन गया है।

इस कांड में हज़ारों रूपए का लेन देन हुआ है।

शिकायत हेड ऑफिस तक जाने के पश्चात जालंधर के आरटीए अमनपाल सिंह द्वारा मामले की जांच एटीओ विशाल गोयल को सौंपी गई।

एआरटीओ विशाल गोयल

अनुभवी और निष्पक्ष जांच अधिकारी द्वारा बिना समय गंवाए इस मामले की जांच शुरू की।

एआरटीओ विशाल गोयल खुद एप्लीकेंट कृष्णा खुराना के घर पहुंचे और परिवार के ब्यान कलमबद्ध किए। जिसमें ये स्पष्ट हो गया कि कृष्णा खुराना जालंधर में नहीं है वो विदेश में है।

साथ ही एआरटीओ विशाल गोयल द्वारा ड्राईविंग टेस्ट का डाटा भी हेड ऑफिस से निकलवाया गया।

जिसमें खुलासा हुआ कि विदेश बैठे युवक का ड्राईविंग टेस्ट जालंधर ड्राईविंग ट्रैक पर नहीं बल्कि फिल्लौर ड्राईविंग ट्रैक पर हुआ था।

फिल्लौर ड्राईविंग टैर्क पर तैनात कर्मचारी मुख्तियार चंद द्वारा टेस्ट लिया गया था।

देर शाम संपर्क करने पर एआरटीओ विशाल गोयल ने इस तथ्य की पुष्टि की है।

एआरटीओ ने बताया कि उनके द्वारा हैड ऑफिस से डाटा निकलवाया गया तो स्पष्ट हो गया कि टेस्ट फिल्लौर ट्रैक पर हुआ है।

एआरटीओ विशाल गोयल ने बताया कि कर्मचारी मुख्तियार चंद के ब्यान कलमबद्ध किए गए हैं।

मुख्तियार चंद का कहना है कि एप्लीकैंट कृष्णा खन्ना खुद टैस्ट के लिए आया था।

विशाल गोयल ने बताया कि उनकी अब तक की जांच में स्पष्ट आया है कि एप्लीकेंट कृष्णा खुराना विदेश में है।

विशाल गोयल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देशानुसार वे अपनी जांच रिपोर्ट जल्द ही आला अधिकारियों को सबमिट कर देंगे। इस मामले में क्या कार्रवाई होती है, आला अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel