Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली(samyukt kisan morcha announced tractor march on 26th february and rally at ramlila maidan) संयुक्त किसान मोर्चे (SKM) ने गुरुवार दोपहर को अपने आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.

SKM के सभी वरिष्ठ किसान नेताओं ने शुक्रवार को पूरे देश में किसानों द्वारा प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

यह प्रदर्शन आंदोलन के दौरान किसानों की मौत के विरोध में किया जाएगा.

किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर अपने पद से इस्तीफा दें.

साथ ही किसान नेताओं ने यह भी ऐलान किया है कि पंजाब में भी 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे किसान

14 मार्च को किसान सारे देश की महा पंचायत राम लीला मैदान में करेंगे.

किसान नेता ने कहा, “खनौरी बॉर्डर पर हुआ जो हुआ हम उसकी हम निंदा करते हैं.

कोई सरकार अपना कैबिनेट नोट नहीं बना पा रही ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा. दिल्ली जाने वाले सभी हाइवे पर एक साइड प्रदर्शन किया जाएगा.”

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि किसान आंदोलन को लेकर एक कॉर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी.

कमेटी में वो मेंबर होंगे, जिन्होंने पहले आंदोलन लड़ा है.

6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई. कमेटी में जोगिंदर उग्रहण, बलबीर राजेवाल, दर्शनपाल, हनन मोला, रमिंदर जीत पटियाला सदस्य होंगे.

बयान में कहा गया है कि 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च किया जाएगा. कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकला जाए.

दिल्ली हाईवे पर मार्च निकाला जाएगा. नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा.

पूरे देश के हाइवे पर ट्रैक्टर मार्च होगा. पंजाब में अमृतसर से शंभू बॉर्डर तक होगा.

14 मार्च को दिल्ली के राम लीला मैदान पर महापंचायत होगी.

ब्लैक दिवस होगा

किसान नेताओं ने कहा कि कल संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से काला दिवस मनाया जाएगा. यह दिन हमेशा ब्लैक-डे के दौर पर मनाया जाएगा.

पूरे देश में किसान विरोध जताएंगे और देश के गृह मंत्री अमित शाह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के पुतले जलाए जाएंगे.

मृत किसान का कर्ज माफ किया जाए और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाए.

हरियाणा के सीएम-गृह मंत्री पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज ने पंजाब में घुसकर गोली चलाई है.

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि हरियाणा के सीएम और गृह मंत्री के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

देश के गृह मंत्री समेत हरियाणा के दोनों नेताओं को पद से इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि सारा काम ये लोग ही देख रहे हैं.

————————————————–

जालंधर में बड़ा हादसा, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

———————————————————————

खबर ये भी हैं…

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1