Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (salman khan received death threat again car bomb blast) बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया.

जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

सलमान को फिर मिली धमकी

धमकी को लेकर फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. सलमान खान और उनकी फैमिली की तरफ से भी कोई रिएक्शन नहीं आया है.

एक्टर के फैंस ये खबर पढ़ने के बाद चिंतित हो गए हैं. उन्हें अपने चहेते भाईजान की टेंशन होने लगी है. इससे पहले भी सलमान को कई बार धमकी मिल चुकी है.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की तरफ से कई बार एक्टर को धमकाया जा चुका है.

उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस की रेकी तक की गई थी. लेकिन टाइट सिक्योरिटी की वजह से ये हमला टल गया था.

लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद सलमान खान अपने काम को लेकर एक्टिव रहे. उन्होंने अपने काम से समझौता नहीं किया.

जब सलमान के घर पर हुई थी फायरिंग

2024 में सलमान और उनके घरवालों को सबसे बड़ा झटका लगा था. एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी.

हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी. इसमें से चार फायर सलमान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी.

ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी. गनीमत ये रही कि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था.

गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे.

गोलीबारी की घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक कथित फेसबुक पोस्ट सामने आई थी.

उसने सलमान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद दबंग खान की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई थी. उनके घर की बालकनी में बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाए गए.

‘सिकंदर’ ने किया निराश

वर्कफ्रंट पर एक्टर की हाल ही में ईद के मौके पर फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी. इसे ए. आर. मुर्गदास ने बनाया था.

फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना थी. मूवी को खूब प्रमोट किया गया, लेकिन कमजोर कहानी के चलते ये फिल्म फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई.

सलमान की सिकंदर ने ना ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाया और ना ही फैंस के दिलों को जीता. कुल मिलाकर कहें तो सलमान की ये ईदी उनके जबरा फैंस को फीकी लगी.

——————————————————————–

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1