Prabhat Times

लुधियाना। (salem tabri triple murder case solved dgp gaurav yadav tweeted) पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस सुलझा लिया है। सलेम टबारी स्थित न्यू जनकपुरी में हुए तिहरे हत्याकांड को जिला पुलिस ने 12 घंटे में ही हल कर लिया।

यह जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके दी। मरने वालों में बुजुर्ग चमन लाल, सुरिंदर कौर और बचन कौर है।

उन्होंने लिखा कि पुलिस ने 3 हत्याएं करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और शवों को जलाने का भी प्रयास किया है।

हत्यारों ने तीनों हत्याओं को हादसा दिखाने की कोशिश भी की थी। कातिल कोई बाहरी नहीं मृतकों के पड़ोसी ही है। जिनके बारे पुलिस आज खुलासा करेगी।

हत्यारों के साथ मरने वालों की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पड़ोसियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में लूट भी करना चाहते थे।

बता दें कि शुक्रवार सुबह जब दूध देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नही खोला।

इसके बाद मोहल्ले में शोर मचा। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो 2 महिलाओं के शव बेड पर और एक व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा था।

पुलिस की इस हत्याकांड के शुरुआत में ही लीड मिल गई थी। पड़ोसियों पर पुलिस को पहले ही संदेह था क्योंकि मरने वालों के घर के घर की छत्त की दीवारें छोटी है कोई भी अंदर दाखिल हो सकता था। इस कारण पुलिस पड़ोसियों पर प्राथमिक जांच में ही शक कर रही थी।

गैस सिलेंडर खुला छोड़ आग लगाने की कोशिश में थे हत्यारे

हत्यारों से इस हत्याकांड को एक्सीडेंट बनाने की साजिश रची थी। वह घर के भीतर घरेलू गैस सिलेंडर खुला छोड़ गए और अगरबत्ती जला दी।

उनकी साजिश थी कि गैस लीक होने के बाद अगरबत्ती से आग लगेगी और धमाके के बाद घर में आग लग जाएगी।

जिसमें तीनों के शव जल जाएंगे तो यह हत्या नहीं बल्कि हादसा लगेगा। हालांकि गैस लीकेज अगरबत्ती तक नहीं पहुंची और हत्याकांड उजागर हो गया।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1