Prabhat Times

Jalandhar जालंधर(sacrilege jalandhar sachkhand gurudwara babu labh singh nagar) महानगर में पुलिस थाना बावा बस्ती खेल के तहत आते बाबू लाभ सिंह नगर के साथ अंमर नगर गुरुघर सचखंड साहिब में महिला ने वहां पर पड़े शस्त्रों से ग्रंथी पर हमला कर दिया।

इस हमले में ग्रंथी की उंगली कट गई। ग्रंथी के हमले से बचने के लिए गुरुघर के अंदर भागता रहा और महिला तलवार लेकर उसका पीछा कर रही थी। ग्रंथी के शोर मचाने पर संगतों ने अंदर आकर महिला को काबू किया।

पुलिस ने महिला जसमीन कौर पत्नी दविंदर निवासी बाबू लाभ सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला के खिलाफ ग्रंथी हरविंदर सिंह पुत्र मक्खन सिंह की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के जुर्म में आईपीसी की धारा 295A के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला मूल रूप से भोगपुर के गांव पतियाला की रहने वाली है।

ग्रंथी ने कहा बेअदबी से रोका तो किया हमला

गुरुद्वारा सचखंड साहिब के सेवादार ग्रंथी हरविंदर सिंह ने बताया कि वह गुरुघर में मौजूद थे। तब जसमीन वहां माथा टेकने के लिए आई।

उसने श्री गुरुग्रंथ साहिब के समीप पड़े शस्त्रों को उठाना शुरू कर दिया और बेअदबी करने लगी। जब उन्होंने उठकर महिला को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की तो तलवार से उन पर हमला कर दिया।

ग्रंथी ने कहा कि हमले में तलवार उनके हाथ पर लगी और एक उंगली कट गई। इसके बाद महिला ने फिर से हमला करने कोशिश की।

उन्होंने गुरुघर के अंदर शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर संगत अंदर आ गई और महिला को दबोच लिया।

उसके हाथों में जो शस्त्र थे, वह संगत बड़ी मुश्किल से छीने। पुलिस ने महिला के खिलाफ धार्मिक भावनाें आहत करने तथा ग्रंथी पर हमला के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1