Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (sacrilege first day navratri jalandhar) पहले नवरात्रि पर जालंधर में बड़ी घटना हुई है। कुछ लोगों ने आपसी विवाद के चलते मंदिर के बाहर लगे स्टॉल में तोड़फोड़ की और भगवान की तस्वीरें गंदे नाले में फैंक दी।

बेअदबी के चलते जालंधर के गुलाब देवी रोड पर स्थित एक मंदिर के बाहर जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि गुस्साए युवक ने मंदिर के बाहर लगे एक स्टॉल पर तोड़फोड़ की और भगवान की तस्वीरों को गंदे नाले में फेंक दिया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया और युक्त युवक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। एरिया में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

गुलाब देवी रोड पर स्थित रतन नगर के रहने वाले मन्नी ने बताया वह घर के पास ही एक मंदिर के बाहर भगवान की मूर्तियां और फोटो बेचने का काम करता है।

उसका अपने किसी रिश्तेदार के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के चलते काका नाम के युवक ने उसके स्टॉल पर जमकर तोड़फोड़ की और उसका सामान गंदे नाले में फेंक दिया।

इसके बाद वह वहां से भाग निकला। वहीं, मन्नी की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट भी की गई।

काका ने बताया कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत है। ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे किसी का भावनाएं आहत हों। उसने कहा- महिला द्वारा लगाए गए सभी आरोप निर्धार हैं।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1