Prabhat Times

कीव। (Ukraine Russia War: Russia’s bombing intensifies, missile attack in Kharkiv) संयुक्त राष्ट्र की फटकार और प्रतिबंधों की बौछार के बावजूद रूस (Russia) रुकने को तैयार नहीं है.
उसने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए एक बड़ा मिलिट्री ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग अब अपने छठे दिन में प्रवेश कर चुकी है. अब भी रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है।
रूसी जवान अब कीव से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर बताए जा रहे हैं. दोनों लगातार एक दूसरे को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. युद्ध को खत्म करने के लिए रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत जल्द होगी.

सरकारी विभाग का हेडक्वॉर्टर पर मिसाईल अटैक

रूसी सेना ने खारकीव में मौजूद सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर (Central square Kharkiv) को भी मिसाइल से तबाह कर दिया है.

देखें वीडियो

उधर, रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला (Russian Military Convoy) कीव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
जंग शुरू होने के बाद से ये यूक्रेन की तरफ भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य काफिला है. इससे पहले, 27 किमी लंबे काफिले की बात सामने आई थी.

काफिले में सैकड़ों सैन्य वाहन शामिल

खबर के अनुसार, यूएस प्राइवेट कंपनी द्वारा जारी की गईं सैटेलाइट तस्वीरों में सामने आया है कि रूस ने कीव पर कब्जे के लिए फाइनल जंग छेड़ दी है.
64 किलोमीटर लंबे रूसी काफिले में सैकड़ों सैन्य वाहन, टैंक, अर्टलरी गन आदि शामिल हैं.

जंगी हेलीकॉप्टर भी आए नजर

मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा यह भी कहा गया है कि अतिरिक्त रूसी बल और जमीन पर हमला करने वाली हेलीकॉप्टर इकाइयां भी दक्षिणी बेलारूस में देखी जा सकती हैं, जो यूक्रेन की उत्तरी सीमा से महज 32 किमी दूर है.
बता दें कि सोमवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर Kharkiv पर भी गोलाबारी की थी, जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं.

‘दबाव बनाने की रूसी कोशिश’

वहीं, एक वीडियो मैसेज में यूक्रेन राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा, ‘मेरा मानना है कि रूस इस सरल तरीके से यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
जब एक पक्ष, दूसरे पर रॉकेट से हमले कर रहा हो तो फिर किसी और बात की गुंजाइश ही नहीं रह जाती’.
गौरतलब है कि इससे पहले खबरें आई थीं कि रूस से बचने के लिए जेलेंस्की मुल्क छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है.

कीव से जल्द निकले भारतीय नागरिक, भारत ने जारी की एडवाईज़री

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी की है।
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि सभी भारतीय नागरिक जितनी जल्दी हो कीव छोड़कर आज निकल जाएं।
उन्हें शहर से निकलने के लिए ट्रेन, बस या जो भी साधन मिले, लेकर जल्दी निकलें।

तबाही का मंजर, देखें वीडियो

—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें