Prabhat Times

नई दिल्‍ली। (russia ukraine crisis petrol diesel prices may increase) रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) की आंच आपकी जेब तक भी आएगी.
रूस-यूक्रेन तनाव के कारण पिछले कुछ दिनों से कच्‍चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा था।
गुरूवार को रूस के यूक्रेन पर हमला करते ही क्रूड ऑयल की कीमतें 103 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई.
पिछले ढाई महीने के भीतर कच्चे तेल के दामों में 27  फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.
इन ढाई महीनों में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol- Diesel l Rate) के दाम नहीं बढ़ाएं हैं.
ऐसे में अब उत्‍तर प्रदेश (UP Election) सहित पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनाव समाप्‍त होते ही तेल की कीमतों में इजाफा होने की संभावना प्रबल हो गई है.
गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम 103 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं. इससे पहले 2014 में कच्चे तेल के दाम 100 डॉलर के पार गए थे.

इतने बढ़ सकते हैं रेट

घरेलू तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
लेकिन तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल से से भी ज्‍यादा महंगा हो गया है.
जानकारों का कहना है कि अगर रूस यूक्रेन युद्ध लंबा चलता है तो कच्‍चे तेल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं.
ऐसे हालातों में घरेलू तेल कंपनियां (Domestic Oil Companies) डीजल और पेट्रोल के रेट 15 रुपये लीटर तक बढ़ा सकती हैं.
यह हो सकता है कि बढ़ोतरी एक साथ न करके दो-तीन चरणों में की जाए. प्राकृतिक गैस की कीमत (Natural Gas Price) भी बढ़ रही है.
इसके चलते आने वाले दिनों में LPG और CNG के दाम (LPG Rate) भी 10 से 15 रुपए तक बढ़ सकते हैं, ऐसा माना जा रहा है.

कब बढ़ेंगे दाम

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव सम्‍पन्‍न होने के बाद तेल कंपनियां दाम बढाएंगी.
विधान सभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं.
आमतौर देखा गया है कि तेल कंपनियां चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाती हैं. दाम बढ़ाने से सरकार को राजनीतिक नुकसान होता है.

3 नवंबर को सरकार ने घटाया था टैक्स

केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी. इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया.
इससे रेट कम हुए थे. इसके बाद से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. इसके बाद से कच्‍चे तेल में काफी बढोतरी हुई है.
3 नवंबर 2021 को कच्चे तेल का दाम 80 डॉलर प्रति बैरल था, जो अब 103 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है.

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें