Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (rules changes from 1 october 2025 lpg price railway ticket  booking upi payment speed post) अक्टूबर 2025 की शुरुआत हो गई है. ये नया महीना भी शुरू होने के साथ ही कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st October) लेकर आया है, जो पहले दिन यानी 1 अक्टूबर 2025 से लागू हो रहे हैं.

इसमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करके ऑयल कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है, तो दूसरी ओर UPI से जुड़ा नियम भी बदला है.

इन बदलावों का असर हर घर हर जेब पर देखने को मिलने वाला है. आइए ऐसे ही पांच बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं…

बदलावों के साथ अक्टूबर का आगाज

हर महीने की शुरुआत कई छोटे-बड़े बदलावों के साथ होती है और इनमें फाइनेंशियल चेंज भी शामिल होते हैं.

अक्टूबर के महीने ने भी ऐसा ही आगाज किया है और पहली तारीख से ही सीधे आम आदमी से लेकर यूपीआई यूजर और भारतीय रेल से सफर करने यात्रियों के लिए बहुत कुछ बदला है.

त्योहारी सीजन में जहां LPG Price में बढ़ोतरी से ग्राहकों को झटका लगा है. तो इंडियन रेलवे ने ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग से जुड़ा नियम भी बदल दिया है , जिससे रेल यात्री प्रभावित होने वाले हैं.

पहला बदलाव: LPG सिलेंडर हो गया महंगा

1 अक्टूबर से होने वाले बदलावों में लोगों की सबसे ज्यादा निगाह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होने वाले बदलाव पर रहती है, क्योंकि ये सीधे रसोई के बजट से जुड़ा हुआ है. बता दें कि बीते कुछ महीनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी, लेकिन अक्टूबर के पहले दिन इनमें इजाफा किया गया है और ये दिल्ली से मुंबई तक महंगा हो गया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और ये 1580 रुपये के बजाय 1595 रुपये का मिलेगा.

वहीं कोलकाता में कीमत 1684 रुपये से बढ़कर 1700 रुपये हो गई है. मुंबई में अब तक 1531 रुपये का मिलने वाला 19KG Cylinder अब 1547 रुपये का, जबकि चेन्नई में ये 1738 रुपये से बढ़ाकर 1754 रुपये कर दिया गया है. हालांकि, इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत नहीं बदली है.

रेल टिकट बुकिंग के नए नियम

रेलवे टिकट बुकिंग प्रक्रिया में भी अहम बदलाव किए गए हैं. अब 1 अक्टूबर से IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पहले से पूरा है. यह नियम पहले केवल तत्काल टिकटों पर लागू था, अब इसे सामान्य बुकिंग में भी लागू किया जा रहा है, जिससे टिकट दलालों पर लगाम कसने की कोशिश की गई है.

पेंशन स्कीम से जुड़े शुल्कों में बदलाव

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS, Atal Pension Yojana और NPS Lite जैसी योजनाओं से जुड़े चार्जेस में बदलाव किया है. अब नया PRAN खोलने पर सरकारी कर्मचारियों को ई-PRAN किट के लिए 18 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अलावा NPS Lite के सब्सक्राइबर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर को भी सरल बनाया गया है. ये नए शुल्क 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गए हैं.

UPI यूजर्स को अब P2P ट्रांजैक्शन फीचर में बदलाव का सामना करना पड़ेगा. PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे ऐप्स से यह सुविधा हटाई जा सकती है. यह कदम डिजिटल पेमेंट्स में सुरक्षा बढ़ाने और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी कंपनियों द्वारा अलग से दी जाएगी.

स्पीड पोस्ट सेवा हुई महंगी

डाक विभाग (India Post) ने स्पीड पोस्ट सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है. कुछ क्षेत्रों में शुल्क घटाया गया है, लेकिन अधिकतर स्थानों के लिए दरें बढ़ा दी गई हैं. इसके साथ ही नई सुविधाएं जैसे कि OTP आधारित डिलीवरी, रीयल-टाइम ट्रैकिंग और ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की गई हैं. ये सभी बदलाव 1 अक्टूबर से लागू हो चुके हैं.

विदेशियों के लिए भारत आना हुआ आसान

भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए अब इमिग्रेशन प्रक्रिया आसान कर दी गई है. 1 अक्टूबर से विदेशी यात्रियों को अब इमिग्रेशन काउंटर पर लंबी कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी. वे ऑनलाइन डिजिटल अराइवल कार्ड भर सकेंगे, जिसमें किसी भी दस्तावेज को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी. भारतीय नागरिकों और OCI कार्ड होल्डर्स को इस प्रक्रिया से छूट दी गई है.

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel