Prabhat Times

New Delhi नई दिल्‍ली। (rule change from 1st september 2024) हर महीने की तरह ही सितंबर माह में भी कई बड़े बदलाव होने हुए हैं। जिससे आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

आज से हुए बदला में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर इसमें आधार कार्ड (Aadhaar Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), और FDs के नियम शामिल हैं.

यह बदलाव आपके मंथली खर्च को प्रभावित कर सकते हैं.

इसके अलावा, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike) का भी तोहफा दे स‍कती है.

आइए जानते हैं अगले महीने से क्‍या-क्‍या बदलने वाला है?

LPG सिलेंडर के दाम में बदला

आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में दाम अब 39 रुपए बढ़कर ₹1691.50 हो गए हैं। पहले ये ₹1652.50 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 38 रुपए बढ़कर ₹1802.50 में मिल रहा है, पहले इसके दाम ₹1764.50 थे।

मुंबई में सिलेंडर 1605 रुपए से 39 रुपए बढ़कर 1644 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1855 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

ATF 4,567.76 रुपए तक सस्तीः हवाई सफर सस्ता हो सकता है

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 4,495.50 रुपए सस्ता होकर 93,480.22 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।

वहीं चेन्नई में ATF 4,567.76 रुपए सस्ता होकर 97,064.32 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

कोलकाता में ATF 100520.88 रुपए प्रति किलोलीटर मिल रही थी, ये अब 4,222.44 रुपए सस्ती होकर 96,298.44 में मिलेगी।

मुंबई में ATF के दाम 4,217.56 रुपए घटे हैं। ये अब 87,432.78 रुपए प्रति किलोलीटर में मिल रही है।

फर्जी कॉल से जुड़ा नियम 

कल से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकता है, क्‍योंकि ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें.

इसके लिए ट्राई ने एक सख्‍त गाइडलाइन जारी की है.

ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली है.

टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें.

क्रेडिट कार्ड के नियम में होगा बदलाव 

HDFC Bank ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दिया है, यह नियम 1 सितंबर यानी कल से लागू होगा.

इसके तहत कस्‍टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं.

थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर HDFC बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा.

सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम कर देगा.

पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा.

इसके अलावा, 1 सितंबर 2024 से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी 

सितंबर में केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है.

उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी.

अभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी दिया जा रहा है, जबकि 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो जाएगा.

फ्री आधार अपडेट 

फ्री में आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhaar Update) करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है.

इसके बाद आप आधार से जुड़ी कुछ चीजों को फ्री में अपडेट नहीं करा पाएंगे.

14 सितंबर के बाद आधार अपडेट करने के लिए शुल्‍क देना होगा.

हालांकि पहले फ्री में आधार अपडेट कराने की लास्‍ट डेट 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था.

स्‍पेशल FD में निवेश से जुड़े नियम 

IDBI Bank ने स्‍पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्‍योर की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है.

इंडियन बैंक ने भी 300 दिन की स्पेशल एफडी की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है.

वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक की स्‍पेशल एफडी की डेडलाइन 30 सितंबर है.

SBI अमृत कलश स्‍पेशल एफडी स्‍कीम की डेडलाइन भी 30 सितंबर ही रखी गई है. यानी सितंबर के बाद इन एफडी स्‍कीम में निवेश नहीं होगा.

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1