Prabhat Times


Amritsar अमृतसर।
(hezbollah launched attack on israel response idf strike lebanon) हिजबुल्लाह ने इजराइल पर एक बड़ा रॉकेट बैराज हमला किया है.

हिजबुल्लाह ने 300 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं.

हिजबुल्लाह का ये हमला इजराइल सेना के हमले के जवाब में किया गया है.

जिसमें इजराइल सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया था.

हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद से ही लेबनान से लगे इजराइली क्षेत्र पर लगातार सायरनों की आवाज सुनाई दे रही है.

इजराइल सेना ने इस हमले के बाद पूरे इजराइल में इमरजेंसी लागू कर दी है.

इससे पहले रविवार तड़के इजराइल ने लेबनान सीमा में घुसकर हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया था.

हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमला एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है,

जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी और साथ ही दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और आयरन डोम मंचों को भी निशाना बनाया गया.

इजराइल सेना ने हमले के बाद एक्स पर लिखा, “हम आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं, वे नागरिकों को निशाना बनाते हैं”

फवाद शुकर पर हमले का दिया जवाब!

लेबनानी विद्रोही गुट हिजबुल्लाह ने रविवार सुबह ऐलान किया कि उसने बेरूत में उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है.

हिजबुल्लाह के बयान में कहा गया है कि यह हमला “एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी” और साथ ही “दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ मंचों को भी निशाना बनाया गया.”

बयान में कहा गया है कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर फवाद शुक्र की हत्या के जवाब में किया गया है.

इजराइल ने बनाया हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना

इससे पहले इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है.

इजराइल सेना ने दावा किया कि उन्होंने उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से इजराइल पर हमले की तैयारी हो रही थी.

राष्ट्रपति बाइडेन रख रहे नजर

पूरे तनाव पर अमेरिका ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल हिजबुल्लाह तनाव पर नजर बनाए हुए हैं और इजराइल समकक्षों के साथ बैठकें कर रहे हैं.

साथ ही अमेरिका ने कहा कि हम इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करते रहेंगे और हम क्षेत्रीय स्थिरता के लिए काम करते रहेंगे

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1