जालंधर (ब्यूरो): रूद्र सेना संगठन द्वारा नहर में फंसी गाय को बाहर निकाल कर मानवता का एक और उदाहरण पेश किया है। संगठन के अध्यक्ष दिनेश कुमार, मोहित, साहिल कश्यप, उमेश शेखर आनंद ने बताया कि पिछले दिनों बिस्त दोआब नहर में गाय उतर गई।

लेकिन इसी बीच नहर में पानी भर गया औॅर गाय बीच ही फंसी रही। संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि नहर में 2 दिन से गाय फंसी हुई है।

वे तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि पानी आने से गाय लगातार कल से इधर-उधर घूम रही है। पानी होने के कारण गाय बैठ भी नहीं पा रही थी और न ही खाने के लिए कुछ मिल रहा था। अधिक देर पानी में रहने से पैरों के गलने का भी खतरा है, साथ ही नहर में कांच इत्यादि भी गिरा होता है जिससे घायल होने की भी संभावना है।

आज उन्हे इस बारे में पता चला तो सभी साथी इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे और बमुश्किल गाय को बाहर निकाला। उन्होंने अपील की कि नेहरी विभाग नहर में फसे बेजुबान जानवरों की तरफ भी ध्यान दिया करें ।