Prabhat Times

खबर अपडेट की जा रही है…

जालंधर। (india pakistan war drone missile attack jalandhar high alert) पाकिस्तान भारत पर लगातार हमले कर रहा है। बीती सारी रात देश के पंजाब, राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं। सेना द्वारा पाक हमलो के नाकाम किया जा रहा है।

जालंधर, कपूरथला, फगवाड़ा, होशियारपुर व आसपास के शहर में रैड अलर्ट घोषित किया गया है।जालंधर के बाद अब कपूरथला और फगवाड़ा में भी मार्किट बंद रखने के आदेश डीसी ने जारी किए हैं।

डीसी कपूरथला के आदेश

  • कपूरथला और फगवाड़ा की मार्किट अगले आदेश तक बंद रहेंगी

  • घरों से बाहर कम से कम निकले, बहुत जरूरी हो तो ही निकले

  • भीड़ इकट्ठी न करें

  • ऊंची इमारतों, टावर पर जाने से परहेज करें

  • जिला में शापिंग मॉल, कमर्शियल इमारतें आज बंद रहेंगी

  • संयम रखें, घबराएँ न, हिदायतों का पालन करें और अफवाहों पर यकीन न करें

  • डीसी कपूरथला के आदेश है कि मार्किट बंद रहेगी, लेकिन मैडिकल स्टोर खुल सकते हैं.

जालंधर में हाई अलर्ट

उधर, दिन निकलते ही पाक के हमले बंद नहीं हुए हैं। पाकिस्तान द्वारा जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर में लगातार हमले किए जा रहे हैं.

जालंधर में मकसूदां, बस्तीयात एरिया में जोरदार धमाके सुने जा रहे हैं.

जालंधर बस्ती दानिशमंदा एरिया में भी बड़ा धमाका सुना गया है. चर्चा है कि पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के निवास के कुछ ही दूरी पर धमाका हुआ है

लगातार हमले देखते हुए जालंधर, होशियारपुर प्रशासन द्वारा लगातार सायरन बजाए जा रहे हैं और हाई अलर्ट घोषित किया है।

जालंधर के डीसी हिमांश अग्रवाल ने ब्यान जारी किया है कि जालंधर हाई अलर्ट पर है, लोग संयम बरते और घरों से न निकले।

डीसी के आदेश

  • लोग एक जगह पर इकट्ठे न हों

  • बड़ी इमारतों में मत जाएं

  • जालंधर कैंट, आदमपुर में मार्किट बंद रहेंगी,

  • जालंधर की बड़ी इमारतें, कमर्शियल मॉल, आज बंद रहेंगी

उधर, होशियारपुर की डीसी ने भी ये मैसेज पब्लिक को दिया है कि आर्मी और एयरफोर्स के निर्देशों के मुताबिक हाई अलर्ट है और लोग घरों में ही रहें।

जालंधर में 8.35 मिनट पर मकसूदां एरिया में बड़ा धमाका सुना गया है।

जालंधर में अटैक

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार रात को लगातार तीसरे दिन पंजाब पर हमला किया गया। पठानकोट और जालंधर में रात से लगातार रुक-रुक कर अटैक हुए हैं।

रात 2 बजे जालंधर में आर्मी कैंप के पास 2 जगह ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। इसके बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट करा दिया गया।

कंगनीवाल एरिया में कार पर रॉकेट नुमा चीज आकर गिरी। जालंधर के निकट जंडू सिंघा गांव में सो रहे व्यक्ति पर ड्रोन के पुर्जे आकर गिरे। जिसमें वह घायल हो गया।

इसके 3 ही मिनट बाद वेरका मिल्क प्लांट के पास 5 धमाकों की आवाज आई। इसके बाद पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इससे पहले रात करीब 9 बजे फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट में ड्रोन अटैक हुआ।

आर्मी की डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर जगह आसमान में ही सभी जगह ड्रोन को नष्ट कर दिया। 2 घंटे तक लगातार ड्रोन की मूवमेंट होती रही।

फिरोजपुर के खाई सेमे के गांव में ड्रोन गिरने के बाद घर में आग लग गई। यहां 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय ड्रोन गिरा, घर की लाइट जल रही थी।

रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद… 3 पाक एयरबेस पर आधी रात को धमाके, कई विमान तबाह

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है। हालांकि सेना का दावा है कि इन हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने कुछ समय पहले अपने फाइटर जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं।

हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि हम भारत की ताकत, चालबाजी या हमलों से डरने वाली कौम नहीं हैं। अब वो हमारे जवाब का इंतजार करे।

इससे पहले चौधरी ने कहा था कि भारत ने पंजाब के जालंधर के आदमपुर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इनमें से एक मिसाइल आदमपुर के ही आसपास और बाकी पांच मिसाइलें अमृतसर के आस-पास के इलाकों में गिरी हैं।

भारत-पाकिस्‍तान तनाव पर जी7 देशों ने जारी किया बयान, दोनो देशों से संयम बरतने की अपील

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर जी7 विदेश मंत्रियों की तरफ से बयान जारी किया गया है.

स्‍टेटमेंट में कहा गया कि हम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के जी7 विदेश मंत्री और यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों से अधिकतम संयम बरतने का आग्रह करते हैं.

आगे की सैन्य एक्टिविटी स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है। हम दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा के लिए बहुत चिंतित हैं.

हम तत्काल तनाव कम करने का आह्वान करते हैं और दोनों देशों को शांतिपूर्ण परिणाम की दिशा में सीधे संवाद में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

हम घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना जारी रखते हैं और एक त्वरित और स्थायी राजनयिक समाधान के लिए अपना समर्थन व्यक्त करते हैं.

कंगाल पाक को मिला लोन

आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 1 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा इस बैठक में पाकिस्तान के लिए एक नए लचीलेपन और स्थिरता सुविधा (आरएसएफ) ऋण कार्यक्रम (1.3 अरब डॉलर) पर भी विचार किया गया है.

भारत ने पाकिस्तान के लिए हो रही वोटिंग से किनारा किया और पाक को फंडिंग देने का विरोध किया. हालांकि, आईएमएफ ने कंगाल पाकिस्तान को बड़ी राहत दी है. उसे फिर एक लोन दे दिया है.

भारत ने IMF के सामने पाकिस्तान के खराब रिकार्ड को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा कि अगर उसको फंडिंग दी गई तो उसका दुरुपयोग होगा. पाकिस्तान आईएमएफ से लंबे समय से कर्जदार रहा है, जिसका आईएमएफ की कार्यक्रम शर्तों के पालन का बहुत खराब ट्रैक रिकॉर्ड भी है.

1989 से 35 वर्षों में पाकिस्तान को आईएमएफ से 28 वर्षों में लगातार कर्ज मिला है. 2019 से पिछले 5 वर्षों में आईएमएफ ने चार बार कर्ज दिया है.

यदि पिछले कर्ज का सही इस्तेमाल किया गया होता, तो पाकिस्तान को एक और बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ के पास आना ही नहीं पड़ता.

ऐसे में फिलहाल, पाकिस्तान को एक और बेलआउट पैकेज दिए जाने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, आईएमएफ ने पाक को फिर एक बार कर्ज दे दिया है.

अमेरिका का बड़ा ब्यान

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिका ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान को तनाव में नरमी बरते की बात कही है. इसके साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान की अपील भी खारिज कर दी है. अमेरिका ने भारत-पाक के बीच मध्यस्थता से इनकार कर दिया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस बात की जानकारी दी है.

ॉभारत-पाकिस्तान संघर्ष में अमेरिका के मध्यस्थता के सवाल पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा है कि इस मामले को हमारे विदेश मंत्री और एनएसए मार्को रुबियो देख रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो.

उन्होंने कहा है कि वो इस बात को जानते हैं ये दोनों देशों (भारत-पाक) दशकों से मतभेद है. हालांकि, उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं.

विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं.

———————————————————-

ये भी पढ़ें भारत-पाक जंग से जुड़ी खबरें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1