Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (retired Punjab Police Inspector’s son became a gangster jalandhar rural) ड्रग तस्करों और अपराधियों के खिलाफ जालंधर देहात पुलिस का एक्शन जारी है।

जालंधर देहात पुलिस ने पंजाब पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर सर्बजीत सिंह के बेटे शाहबाज उर्फ शाहू को हैरोईन और अवैध हथियारों के साथ अरेस्ट किया है। गिरफ्तार शाहू ए कैटागिरी के गैंगस्टर बिन्नी गुर्जर का साथी है।

जालंधर देहात के एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पुष्प बाली के नेतृत्व में एस.आई. निर्मल सिंह द्वारा नाकाबंदी के दौरान शाहबाज उर्फ शाहू वासी न्यू फतेहगढ़, होशियारपुर को अरेस्ट किया। आरोपी से मौके पर 210 ग्राम हैरोईन, अवैध पिस्टल, 5 कारतूस बरामद किए।

एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि जांच में पता चला कि शाहबाज शाहू गैंगस्टर बिन्नी गुर्जर का साथी है। शाहू के खिलाफ 5 अपराधिक केस दर्ज हैं। जिनमें से 3 केसों में बिन्नी गुर्जर भी नामजद है।

शाहबुज शाहू का पिता सर्बजीत सिंह पंजाब पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर है। शाहू कई साल से अवैध गतिविधियों में संलिप्त है। एस.पी. मनप्रीत ढिल्लों ने खुलासा किया कि शाहू होशियारपुर पुलिस को वांछित है।

एसपी ढिल्लों ने खुलासा किया कि कुछ माह पहले होशियारपुर में जिम के बाहर गैंगवार के चलते शाहू के साथी सारंग फरवाहा की हत्या कर दी गई थी। साथ ही इस मामले में शाहू व उसके सथियों द्वारा दूसरे पक्ष पर फायरिंग की थी।

एसपी मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वे हैरोईन और अवैध हथियार कहां से लाया था। तस्करी के किस नेटवर्क के साथ वे संपर्क में है।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1