Prabhat Times
जालंधर। (Remembering the martyrs who were martyred in the Kargil war) देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए डिप्स स्कूल सूरानुस्सी में कारगिल विजय दिवस पर  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित कर प्रोग्राम की शुरूआत की गई।
शुरूआत में सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्पीच में बताया कि 26 जुलाई 1999 का वह दिन है जो भारतीय सेना के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है।
हमारे वीर सैनिकों ने कारगिल की सबसे ऊंची चोटियों से पाकिस्तान घुसपैठियों को खदेड़ कर विश्व के सबसे मुश्किल युद्धों में से एक कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी।
लद्दाख में यह युद्ध 60 दिनों से अधिक समय तक चला था।
नाटक के माध्यम से बच्चों ने युद् के कुछ महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक किस्सों को सबके सामने पेश किया।
छात्राओं ने मिलकर शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा…., ए मेरे वतन के लोगों… गीतों पर डांस किया।
प्रिंसिपल बेला कपूर ने कहा कि भारत की सेना ने अपने शौर्य और पराक्रम से हमेशा देश का मान बढ़ाया हैं।
हमें इन सैनिकों को हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह अपने परिवार को छोड़ कर मीलों दूर रहते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए देश की सुरक्षा करते है।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को नमन करते हुए कहा कि हमें अपने जवानों की वीरता पर गर्व है।
भारतीय सेना के वीर जवानों ने कारगिल में विपरीत स्थितियों में दुश्मनों को खदेड़ कर जीत हासिल की थी।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14