Prabhat Times0

Chandigarh चंडीगढ़। (Vigilance Bureau apprehends ASI red handed taking Rs 30,000 bribe) पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी चल रही मुहिम के दौरान आज ज़िला एसएएस नगर के थाना लालडू में तैनात सहायक सब इंस्पैक्टर (एएसआई) बलजिंदर सिंह को 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को गांव छन्ना गुलाब सिंहवाला, ज़िला बठिंडा निवासी, जो इस समय एसएएस नगर ज़िले के खरड़ की गिलको वैली में रह रहा है, द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उक्त एएसआई उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत थाना लालडू में दर्ज मामले की जांच कर रहा है और उसने उससे 1,30,000 रुपए की रिश्वत मांगी है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि यह रिश्वत जांच में उसके पक्ष में काम करने के एवज़ में मांगी गई थी, जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान 10,00,000 रुपए की ठगी की रकम की वसूली से बचाना, भविष्य की जांच में नरमी बरतना और पुलिस कर्मचारी द्वारा कब्जे में ली गई लेकिन रिकॉर्ड में दर्ज न की गई उसकी कार को छोड़ना शामिल है।

उसने आगे बताया कि आरोपी कर्मचारी ने उसे रिश्वत की कुल रकम में से पहली किस्त के रूप में 30,000 रुपए तुरंत देने को कहा।

उल्लेखनीय है कि शिकायतकर्ता ने आरोपी कर्मचारी की सारी बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी, जो उसने सबूत के तौर पर विजीलेंस ब्यूरो को सौंप दी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विजीलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड ने भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।

उन्होंने आगे बताया कि योजना के अनुसार, आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता को लालडू के नेशनल हाईवे पर स्थित पंजाबी वैष्णो ढाबे पर मिलने के लिए बुलाया, जहां वह अपनी निजी गाड़ी में पहुँचा।

इस मौके विजीलेंस टीम ने आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया और इस संबंधी केस की आगे की जांच जारी है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel