Prabhat Times

Kapurthala कपूरथला। (ransom gang exposing 2 shooters arrested) कपूरथला के मशहूर एमआईसी शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है।

पुलिस ने 2 शूटरों को अरेस्ट किया  है। खुलासा हुआ है कि दोनो शूटर कौशल चौधरी गैंग से ही जु़ड़े हुए थे।

पुलिस से बचने के लिए शूटरों ने खुद को बंधक बनाए होने की झूठी शिकायत देकर केस दर्ज करवा दिया, लेकिन एसपी सर्बजीत राए ने शूटरों की ये प्लानिंग फेल कर दी।

बता दें कि कपूरथला के बस अड्डा रोड पर 7 अक्टूबर को MIC शोरूम पर फायरिंग हुई थी।

एसएसपी कपूरथला ने बताया कि शोरूम मालिकों द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट को देखकर कौशल चौधरी ग्रुप से जुड़े जो गैंगस्टरों ने फायरिंग की थी।

फायरिंग से एक दिन पहले शूटरों ने कपूरथला पहुंचकर शोरुम से डाटा केबल खरीदने के बहाने रैकी भी की।

वारदात के बाद से ही पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी। हरियाणा के पलवल से शूटरों को गिरफ्तार किया गया।

शूटरों की पहचान कौशल चौधरी गैंग के मनीष उर्फ मनी और ललित कुमार उर्फ ललिती निवासी पलवल, हरियाणा रुप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्टल और सात कारतूस बरामद किए हैं।

थाना सिटी में कौशल चौधरी, सौरव गंडोली, पवन उर्फ सोनू जाट, राहुल और तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ऐसे पकड़े गए शूटर

दिन दिहाड़े सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों तक पहुंचना पुलिस के लिए मुश्किल था। लेकिन पुलिस को शूटरों तक पहुंचने में एसपी इनवेस्टीगेशन सर्बजीत राए का अनुभव काम आया।

एसपी सर्बजीत राए द्वारा बेद ही योजनाबद्ध ढंग से जांच शुरू की। हर पल टेक्नीकल सैल, पुलिस सोर्स को दिए गए निर्देशों के मुताबिक पुलिस शूटरो तक पहुंच ही गई।

टेक्नीकल सेल की जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध नंबर मिले। इसी बीच पता चला कि दोनो शूटर सुबह ही कपूरथला पहुंचे।

पहले कपूरथला से मोटर साईकल चोरी किया और फायरिंग की वारदात के बाद चोरी का मोटर साईकल नकोदर रोड़ पर सीटी इंस्टीच्यूट के निकट छोड़ कर फरार हो गए।

जालंधर के होटलों में रूके थे शूटर

कपूरथला से शुरू हुई एसपी सर्बजीत राए की जांच जालंधऱ पहुंच गई। जांच में पता चला कि शूटर दो दिन पहले ही जालंधर आ गए थे। वे जाली दस्तावेज दिखा कर दो दिन दो अलग अलग होटलों में रूके।

एसपी सर्बजीत राए का कहना है कि जांच की जा रही है। अगर होट्ल प्रबंधन की गलती पाई गई तो कार्रवाई होगी।

शूटर के पिता ने करवाई झूठी एफआईआर

एसपी सर्बजीत राए की टीम ने जब शूटरों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो शूटर के पिता ने अपने बेटे को बचाने और पुलिस जांच के भटकाने के लिए खुद ही हरियाणा के जिला पलवल के थाना दुधौला में केस दर्ज करवा दिया।

शूटर के पिता ने शिकायत दी कि उनके बेटे को किसी ने अवैध तरीके से बंदी बना लिया है। लेकिन सर्बजीत राए द्वारा योजनाबद्ध ढंग से दोनो शूटरों को काबू कर लिया। थाना दुधौला पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

दिल्ली का गैंगस्टर कर रहा था ऑपरेट

पुलिस रंगदारी की रकम संभालने के आरोप में पवन की मां को पहले से गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

इस मामले में दिल्ली का गैंगस्टर पवन उर्फ सोनू जाट ही इन दोनों शूटर को आपरेट कर रहा था।

इन लोगों ने पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया।

पहले गोलियां चलाकर दहशत फैलाई, फिर दो दिन बाद फोन करके पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी।

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1