Prabhat Times
Washington वॉशिंगटन। जो लोग डायबिटीज, मोटापे और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें अमेरिका का वीजा मिलने में मुश्किल हो सकती है.
जानकारी के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है.
जिसके अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने के लिए आवेदन करने वाले विदेशी नागरिकों को अब वीजा देने से इनकार किया जा सकता है, अगर वे मधुमेह, मोटापा, दिल जैसे गंभीर रोगों से ग्रस्त पाए गए तो.
अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को दुनियाभर के अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है.
इस वजह से जारी किया आदेश
इस नई गाइडलाइन का मकसद सरकारी मेडिकल खर्चे के बोझ को बढ़ने से रोकना है.
ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे अमेरिका आने के इच्छुक उन लोगों को अयोग्य मानें, जो पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं.
इसने कहा कि ऐसे लोग सार्वजनिक लाभों पर निर्भर हो सकते हैं.
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में रहने के लिए वीजा के लिए आवेदन करने वाले विदेशियों को “कुछ विशेष चिकित्सीय स्थितियों के कारण अस्वीकार किया जा सकता है.”
रिपोर्ट में विदेश विभाग द्वारा दूतावास और वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में जारी दिशानिर्देशों का हवाला दिया गया है.
विश्व की लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या मधुमेह से पीड़ित
आदेश में वीजा अधिकारियों से कहा गया है कि वो आवेदकों की हेल्थ, उम्र और फाइनेंशियल स्टेट्स की अच्छे से जांच करें.
अगर लगे की किसी व्यक्तिों को भविष्य में महंगी चिकित्सा देखभाल या सरकारी सहायता की जरूरत पड़ सकती है तो उसे वीजा न दिया जाए.
बता दें विश्व की लगभग 10 प्रतिशत जनसंख्या मधुमेह से पीड़ित है, जबकि हृदय संबंधी रोग विश्व स्तर पर मृत्यु का प्रमुख कारण बना हुआ है.
——————————————————-













ये भी पढ़ें
- मान सरकार का शिक्षा में क्रांतिकारी योगदान : शिक्षकों के सम्मान और युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए नया अध्याय शुरू
- ओ तेरी… DIG हरचरण भुल्लर के घर से मिला इतने करोड़ कैश, ज्यूलरी, जानें और क्या-क्या
- पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल ,₹510 CR की मेडिकल क्रांति ; होमी भाभा कैंसर अस्पताल और रिसर्च सेंटर ने दी लाखों को नई जिंदगी
- वरिंदर सिंह घुम्मण के नाम पर रखा जाएगा डीसी और पुलिस कमिश्नर रेजिडेंस पार्क का नाम, नितिन कोहली 23 अक्तूबर को करेंगे उद्घाटन
——————————————————
————————————–










