Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (Innocent Hearts Group of Institutions Honored Students and Teachers) ‘बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट, सीएसआर प्रोजेक्ट : दिशा एन इनिशिएटिव के अंतर्गत इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, लोहारां द्वारा आयोजित चौथे वार्षिक अकादमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में मेधावी विद्यार्थियों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

इस भव्य आयोजन में जालंधर के लगभग सत्तर स्कूलों ने भाग लिया, जहाँ कक्षा 10वीं के होनहार विद्यार्थियों को उनके मार्गदर्शक शिक्षकों और प्राचार्यों सहित सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और नटराज वंदना से हुई। इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समारोह में चार चाँद लगा दिए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे – श्री विमल प्रकाश जैन (संस्थापक एवं चेयरमैन, आतम वाल्व्स), डॉ. मानव अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, कॉमर्स विभाग, डीएवी कॉलेज), डॉ. अनूप बौरी (चेयरमैन, इनोसेंट हार्ट्स), डॉ. पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर CSR) तथा श्रीमती अराधना बौरी (एडिशनल डायरेक्टर, कॉलेजेज एंड फाइनेंस), जिन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

अकादमिक डायरेक्टर डॉ. गगनदीप कौर धंजू ने ‘दिशा – एन इनिशिएटिव’ के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक उपक्रमों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की।

अपने संबोधन में श्री विमल प्रकाश जैन ने विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों की सराहना की तथा शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

समारोह का समापन श्री राहुल जैन द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel