Prabhat Times

बलूचिस्तान(suicide attack in balochistan school bus) पाकिस्तान(Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) में एक दर्दनाक घटना घटी है।

जिसमें एक आत्मघाती कार हमलावर ने आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) की बच्चों से भरी स्कूल बस को टक्कर मार दी।

इस हमले में कम से कम 4 बच्चों की मौत हो गई और 38 अन्य घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार ज़िले की ये घटना बताई जा रही है।

खुजदार ज़िले के अधिकारी यासिर इकबाल दश्ती ने बताया कि, यह हमला उस समय हुआ जब स्कूल बस जीरो प्वाइंट के पास बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बम की प्रकृति की अभी जांच की जा रही है।’

गृह मंत्री की तीखी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के गृह मंत्री मोसिन नक़वी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे पशुवत कृत्य बताया।

उन्होंने कहा कि, निर्दोष बच्चों पर हमला करने वाले किसी भी प्रकार की नरमी के पात्र नहीं हैं। यह दुश्मन द्वारा की गई पूरी तरह से बर्बरता है।

अब तक किसी ने नहीं ली ज़िम्मेदारी

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन रिपोर्ट में संदेह जताया गया है कि स्थानीय बलूच अलगाववादी समूह इसके पीछे हो सकते हैं।

बलूचिस्तान में अक्सर सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर हमले होते रहते हैं, जिनके पीछे बलूच राष्ट्रवादी संगठन होते हैं।

बलूचिस्तान में बढ़ते हमले BLA का संदिग्ध रोल

ज्ञात हो कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) जिसे अमेरिका ने 2019 में एक आतंकी संगठन घोषित किया था पहले भी इस तरह के हमलों में शामिल रही है।

यह हमला उस घटना के कुछ ही दिन बाद हुआ है जब 19 मई को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला शहर में एक कार बम धमाके में 4 लोगों की मौत और 12 लोग घायल हुए थे।

उस हमले की जिम्मेदारी भी अभी तक किसी ने नहीं ली थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का शक बलूच अलगाववादियों पर ही गया था।

———————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1