Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (america impose visa restrictions on indian travel agents who linked to illegal immigration) अमेरिका में ट्रंप सरकार की वापसी के बाद से ही अवैध इमिग्रेशन को लेकर कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

पहले ट्रंप ने अमेरिका में रह रहे अवैध नागरिकों को उनके देश वापस भेज दिया. इसके साथ ही कई नियमों में भी बदलाव किया.

इस बीच अब एक बार फिर ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

अमेरिकी विदेश विभाग ने भारतीय ट्रेवल एजेंसियों और एजेंटों को तगड़ा झटका दिया है.

विदेश विभाग ने साफ कहा कि भारत में अवैध आव्रजन को बढ़ावा देने वाली ट्रैवल एजेंसियों पर नकेल कसी जाएगी.

इसके साथ ही बताया गया कि पिछले दिनों कई अधिकारियों और ऐसी ट्रेवल एजेंसियों के मालिकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है और आगे भी ऐसे ही कई और लोगों पर रोक लगाई जाएगी.

अमेरिका की कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी

अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी इमिग्रेशन नीति का मकसद सिर्फ विदेशी नागरिकों को गैरकानूनी इमिग्रेशन के खतरों से आगाह करना नहीं, बल्कि उन एजेंटों को भी जवाबदेह बनाना है जो इस कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में ऐसे कई एजेंटों पर नकेल कसनी तय है.

विदेश विभाग ने क्या कहा?

यह वीजा प्रतिबंध नीति वैश्विक स्तर पर लागू होती है और उन व्यक्तियों पर भी लागू होती है जो आमतौर पर वीज़ा वेवर प्रोग्राम के पात्र होते हैं.

विदेश विभाग की तरफ से साफ कहा गया कि हमारी प्राथमिकता अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा है, इससे किसी भी तरीके का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो भी अवैध धंधे में शामिल हैं उन पर आने वाले समय में कार्रवाई होकर रहेगी.

ट्रंप सरकार के आने के बाद से ही अवैध नागरिकों पर लगाम कसी जा रही है. उन्हें खोज-खोज कर अपने देश वापस भेजा जा रहा है.

हालांकि भारत सरकार पहले ही अवैध नागरिकों के ऊपर अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है. ऐसे में तय की इस कार्रवाई में आने वाले दिनों में भारत सरकार का भी साथ मिल सकता है.

 

———————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

मीठा नहीं ये भी हैं डायबटीज़ के मुख्य कारण  – जानें डायबटीज़ के लक्षण, सेहत पर असर और सावधानियां –

अनिरूद्ध कौशल और विशेषज्ञ डाक्टर अजय बद्धवार की विशेष बातचीत, देखें वीडियो

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1