Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (yashasvi jaiswal kl rahul century partnership opening after 20 years in australia) टेस्ट मैच में कैसे एक सेशन या एक दिन के अंदर स्थिति बदल जाती है, इसका सबसे ताजा उदाहरण पर्थ में देखने को मिला है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला और बल्लेबाजों की शामत आ गई थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर 17 विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे दिन ही स्थिति बिल्कुल बदल गई और बल्लेबाजी आसान हो गई.
इसका फायदा टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने उठाया और एक शानदार शतकीय साझेदारी कर डाली.
पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 104 रन पर ही समेट दिया था और इस तरह 46 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.
इसके बाद नजरें टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी पर थी कि क्या वो दूसरी पारी में बेहतर शुरुआत दिला पाएंगे.
पहली पारी में तो ऐसा नहीं हो सका था, क्योंकि यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
ऐसे में इस बार बड़े स्कोर के लिए अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप की जरूरत थी और दोनों बल्लेबाजों ने निराश नहीं किया.
जायसवाल-राहुल के अर्धशतक
ऑप्टस स्टेडियम की पिच दूसरे दिन बैटिंग के लिए अच्छी तो हो ही गई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन तेज गेंदबाजी से पार पाना फिर भी आसान नहीं था.
नई गेंद के सामने धैर्य की जरूरत थी और जायसवाल-राहुल की जोड़ी ने बिल्कुल ऐसा ही किया.
दोनों ने किसी भी तरह की आक्रामकता दिखाने के बजाए सब्र के साथ बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए तरसा दिया.
इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला अर्धशतक भी जमा दिया.
साथ ही राहुल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली.
वहीं कुछ देर बाद राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और पहली पारी के दमदार अंदाज को ही यहां भी जारी रखा.
20 साल बाद दिखा ये दिन
इसके साथ ही भारत का 20 साल का इंतजार भी खत्म हो गया.
पूरे 20 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट मैच में भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की है.
इससे पहले 2003 और 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में शतकीय साझेदारियां की थी.
मेलबर्न में दोनों ने 141 और सिडनी में 123 रन की साझेदारी हुई थी.
इसके बाद भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी 71 रन की थी, जो पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुई थी.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें