Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (pushpa 2 actor allu arjun arrested hyderabad police in stampede case) एक तरफ पुष्पा-2 फिल्म का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है.
हुआ यह कि हैदराबाद के संध्या थिएटर वाले मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हो गई है.
4 दिसंबर को फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान एक भगदड़ मच गई उसमें एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
इस घटना को लेकर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें थिएटर मालिक भी शामिल था.
संध्या थिएटर वाले मामले में गिरफ्तारी
असल में यह घटना तब हुई थी जब फिल्म ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की पूर्व संध्या पर संध्या सिनेमाघर में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी.
यहां एडवांस टिकट खरीदकर लोग फिल्म देखने पहुंचे थे, और किसी को यह जानकारी नहीं थी कि अल्लू अर्जुन भी वहां आने वाले हैं.
लेकिन अल्लू अर्जुन की टीम ने अचानक उनका दौरा तय किया, और जैसे ही वह थिएटर पहुंचे, उनके प्रशंसक भारी तादाद में उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े, जिसके कारण भगदड़ मच गई.
इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई, जिससे अल्लू अर्जुन और अन्य पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगा.
हाईकोर्ट में अपील दायर की थी
अल्लू अर्जुन ने इस घटना को लेकर तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस घटना में उनकी कोई गलती नहीं थी.
वह सिर्फ दुर्भाग्यवश उस समय वहां मौजूद थे. इससे पहले भी एक मामले में, शिल्पा रवि रेड्डी के आवास पर हुई एक घटना में वह वहां मौजूद थे, लेकिन उस मामले में हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दी थी. अब इस नए मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए पुष्पा 2
इस घटना के बावजूद, फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है.
फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ही कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और अब तक दुनिया भर में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
इसके हिंदी संस्करण ने तेलुगु संस्करण से भी ज्यादा कमाई की है.
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें