Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। (Punjab valves industry in trouble – arvind dhumal) वर्तमान में, बॉयलर पंजाब के निदेशक के पद पर किसी भी अधिकारी की तैनाती ना होने के चलते पंजाब में वाल्व उद्योग को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,
उनके आई बी आर वाल्वों का निरीक्षण करवाने के कार्य संबंधित विभाग के निरीक्षण प्राधिकारी की अनुपस्थिति के कारण अधूरे पड़े है।
जिसके कारण वाल्व निर्माता अपने आई बी आर वाल्वों को बाजार में बेचने में असमर्थ हो जाते हैं, जिससे उद्यमियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वाल्व्स एंड कॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, जालंधर के अध्यक्ष मनोहर धवन ने उक्त मामला लघु उद्योग भारतीं के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल के ध्यान में लाते हुए बताया कि बॉयलर्स पंजाब के निदेशक विश्व बंधु, जोकि 30 सितंबर, 2024 को सेवानिवृत्त हो गए थे, उनके पश्चात अभी तक किसी सक्षम अधिकारी की नियुक्ति ना होने से पंजाब का वल्वस उद्योग की बिक्री पर भारी अंकुश लगा है।
उक्त घटनाक्रम का संज्ञान लेते हुए अरविंद धूमल ने पंजाब सरकार से अनुरोध किया कि बॉयलर्स पंजाब के निदेशक को तुरंत नियुक्त किया जाए या फिलहाल अंतरिम प्रभार उपयुक्त अधिकारी या बॉयलर्स के सहायक निदेशक को दिया जाए ताकि रुके हुए काम को फिर से शुरू किया जा सके।इससे जहां पंजाब के उद्यमियों को राहत मिलेगी वही पंजाब की आर्थिकता भी गतिशील होगी।
——————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- पंजाब के मंत्रियों और पुलिस में टकराव, हरजोत बैंस घायल, कई हिरासत में, जानें पूरा मामला
- CM भगवंत मान ने पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनर्ज़ को दिया ये दीवाली गिफ्ट
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें