Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। पंजाब में रोडवेज मुलाजिम आज (28 नवंबर) हड़ताल पर हैं। इस दौरान पूरे प्रदेश में बवाल बचा हुआ है।

संगरूर में एक मुलाजिम ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे रोकने के चक्कर में धूरी के SHO झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लुधियाना में रोडवेज मुलाजिम बस स्टैंड पर पानी की टैंकी पर चढ़ गया। उसे नीचे उतरने के लिए कहा गया तो मुलाजिम बोला- पंजाब सरकार के मारने से अच्छा है, ऐसे ही मर जाएं। वह पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है।

पुलिस ने यहां से मुलाजिमों को हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई है।

वहीं मानसा के बुढलाडा में भी 3 मुलाजिम पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। उनका कहना है कि अगर सरकार ने किलोमीटर स्कीम टेंडर का फैसला न बदला तो आग लगा लेंगे।

पटियाला में पुलिस और रोडवेज मुलाजिमों के बीच झड़प हुई है। पुलिस ने कई मुलाजिमों को हिरासत में लिया है। वहीं जालंधर में मुलाजिमों ने बस स्टैंड बंद कर दिया है। प्राइवेट बसों की एंट्री भी बंद कर दी गई है।

रोडवेज कर्मचारी यूनियन के नेता नछत्तर सिंह और विक्रमजीत सिंह ने कहा कि वह किलोमीटर स्कीम वाली बसों का टेंडर रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

पिछले दो महीने के अंदर वे तीसरी बार धरना लगा चुके हैं। जब धरना देते हैं तो सरकार टेंडर की डेट को आगे बढ़ा देती और बाद में टेंडर को रद्द नहीं करती। इसके अलावा यूनियन नेताओं को भी रिहा करने की मांग की जा रही है।

प्रदर्शन से जुड़े video

संगरूर में आत्मदाह की कोशिश करने वाले मुलाजिम को ले जाती पुलिस।
संगरूर में आत्मदाह की कोशिश करने वाले मुलाजिम को ले जाती पुलिस।
संगरूर में एसएचओ के झुलसने के बाद पुलिसवालों ने रोडवेज मुलाजिम की जमकर धुनाई की।
संगरूर में एसएचओ के झुलसने के बाद पुलिसवालों ने रोडवेज मुलाजिम की जमकर धुनाई की।
लुधियाना में बस स्टैंड के पास पानी की टैंकी पर चढ़ा प्रदर्शनकारी। मानसा और पटियाला में पुलिस-मुलाजिमों की भिड़ंत हुई।
लुधियाना में बस स्टैंड के पास पानी की टैंकी पर चढ़ा प्रदर्शनकारी। मानसा और पटियाला में पुलिस-मुलाजिमों की भिड़ंत हुई।

प्रदर्शन

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel