Prabhat Times

जालंधर। (punjab bandh call jalandhar market complete bandh)वाल्मीक समाज और रविदासिया समाज द्वारा दी गई बंद की कॉल का जब्रदस्त असर रहा। सुबह से ही जालंधर की सारी मार्किट बंद है। यहां तक की पैट्रोल पंप तक बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र कमिशनरेट पुलिस द्वारा शहर के हर चौक, बाजार में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
बता दें कि वाल्मीक और रविदासिया समाज द्वारा आज के लिए पंजाब बंद की कॉल दी गई थी। लेकिन बीते दिन दोपहर बाद पंजाब बंद की कॉल वापस ले ली गई। लेकिन बीते देर रात वाल्मीक टाइगर फोर्स व रविदासिया समाज के अजय खौसला व जस्सी तल्हण द्वारा स्पष्ट कहा गया कि पंजाब बंद होकर ही रहेगा।
बीती रात जारी किए गए वीडियो मैसेज में समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व एजी अनमोल रत्न सिद्धू पर कार्रवाई की मांग की और रोष स्वरूप पंजाब बंद करने के ऐलान किया। समाज के लोगों ने हर वर्ग से सहयोग की अपील की।
दिन निकलते ही जालंधर का सारा बाजार बंद ही दिखा। कोई मार्किट, कोई दुकान नहीं खुली। शहर में हर चौक, सड़क, बाजार में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जालंधर के केसर पैट्रोल पंप समेत आसपास के सारी कमर्शियल कांपलैक्स फिलहाल बंद है।
जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) के साथ लगते बाजार, रैणक बाजार, शेखें बाजार, नकोदर रोड़, फुलां वाला बाजार, अटारी बाजार समेत सारी मार्किट कम्पलीट बंद है।

खबरें ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14