Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab increased vat on petrol and diesel) पंजाब में पैट्रोल डीज़ल मंहगा हो गया है।

पंजाब सरकार द्वारा गुरुवार को पेट्रोल और डीजल पर VAT की दरें बढ़ा दी है.

पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट भगवंत मान सरकार ने बढ़ाया है.

इससे पेट्रोल और डीजल प्रदेश में पहले से ज्यादा महंगा हो गया.

पंजाब में गुरुवार की सुबह अमृतसर में पेट्रोल की कीमत ₹96.82 प्रति लीटर पर खुला था है, जो बढ़कर 97.43 रुपये हो जाएगा.

इसी तरह अमृतसर में आज गुरुवार को डीजल की कीमत अभी तक ₹87.11 प्रति लीटर चल रहा है जो आज बढ़कर 88.03 रुपये हो जाएगा.

गुरूवार को हुई मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे सरकार को पेट्रोल से 150 करोड़ और डीजल से 392 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी होगी।

लोगों पर महंगाई का बोझ लादने के सवाल पर चीमा ने कहा कि इससे जो पैसा आएगा, उसे पंजाब के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से 7 किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को 3 रुपए प्रति यूनिट की राहत दी थी।

यह डबल सब्सिडी हो रही थी। इसे सरकार ने बंद कर दिया है।

हालांकि हर घर को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की स्कीम जारी रहेगी।

‘इसलिए वैट बढ़ाने का लिया फैसला’

पंजाब सरकार में वित्त मंत्री हरपाल चीमा के अनुसार राजस्व में बढ़ोतरी करने के मकसद से आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह फैसला लिया है. ताकि पंजाब के लोगों तक फ्री की सेवाएं आसानी से पहुंच सके.

बिजली सब्सिडी समाप्त 

भगवंत मान कैबिनेट की आज हुई बैठक में पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने की भी घोषणा की गई,

जिसके तहत सात किलोवाट तक के लोड वाले घरों को रियायती बिजली दरें प्रदान की जाती थीं.

पंजाब ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ बिजली सब्सिडी योजना को रद्द करने के फैसले को केंद्रीय वित्त पोषण में कटौती से बढ़ी वित्तीय कठिनाइयों से निपटने की पंजाब सरकार की रणनीति माना जा रहा है.

बता दें कि कांग्रेस सरकार के दौरान सात किलोवाट लोड वाले बिजली उपभोक्ताओं को तीन रुपये प्रति यूनिट की राहत दी गई थी.

आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे बंद कर दिया है. वहीं हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना जारी पहले की तरह जारी रहेगी.

————————————————————-

घायल गैंगस्टर कन्नू गुर्जर को ले जाते पुलिस कर्मी, देखें वीडियो

——————————————————————

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1