Prabhat Times

चंडीगढ़। (punjab hoshiarpur gang war firing incident) पंजाब में अपराधी बैखौफ हो चुके हैं। बीते 24 घण्टे के दौरान होशियारपुर, जालंधर और मोहाली में फायरिंग की वारदातें हुई है।

होशियारपुर में हुई वारदात में दिन दिहाड़े सरेराह हुई गैंगवार में एक युवक की मौत हुई तथा एक व्यक्ति के सिर में गोली लगने के कारण हालत गंभीर बताई है।

वहीं जालंधर के गढ़ा ईलाके में रंजिशन हुई फायरिंग में एक युवक घायल हुआ।

होशियारपुर में जिम का बाहर गैंगवार

पंजाब के होशियारपुर में जालंधर रोड़ पर पिपलांवाला में 2 गुटों में दिनदहाड़े गैंगवार हुई है। मारपीट के साथ दोनों पक्षों में गोलियां भी चलीं।

झड़प में युवक के सिर में गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 1 युवक घायल हुआ है।

जिसे सिविल अस्पताल में लाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर उसे देखते हुए निजी अस्पताल रेफर कर दिया।

मृतक की पहचान जसप्रीत साजन के रूप में हुई है। वहीं घायल का नाम गोकुल नगर निवासी चन्ना है। चन्ना के भी सिर पर 2 गोलियां लगी हैं।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

लोगों ने बताया कि गैंगवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर हुई और इसने खूनी रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों का जिम में विवाद हुआ था।

विवाद सुलझाने के लिए दोनो पक्ष जिम के बाहर पहुंचे तो वहां दोनो तरफ से गोलियां चली। बताया जा रहा है कि ये जिम वरिष्ठ भाजपा नेता के बेटे का है।

ये भी पता चला है कि आज की वारदात में संलिप्त एक आरोपी कुछ दिन पहले ही जेल से छुट कर आया है।

बहरहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।

पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल भी बरामद कर लिए हैं।

जानकारी मिली है कि सत्ता और साजन के बीच विवाद चल रहा था।

दोनों ने अपनी रंजिश को खत्म करने के लिए पिपलांवाला में मीटिंग रखी थी।

दोनों वहां पर पहुंच गए और दोनों में विवाद सुलझने की बजाय उलझ गया।

दोनों ने फोन घुमाए और अपनी-अपनी गैंग के लोगों को मौके पर बुला लिया।

साजन अपनी गैंग के साथ पिपलांवाला में जालंधर हाईवे पर बीच बाजार में खड़ा था।

इसी बीच पता चला है कि जिस जिम के बाहर गोलियां चली हैं, वो जिम भाजपा नेता के बेटे का है।

गोलियां लगने से टूटा कार का शीशा

दूसरी तरफ से सत्ता गैंग का बदमाश चन्ना अपने साथियों के साथ आया और उसने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

दो गोलियां सीधे साजन के सिर पर लगीं और वह वहीं ढेर हो गया। साजन गैंग के बदमाशों ने भी क्रॉस फायरिंग की तो दो गोलियां चन्ना के सिर पर लगीं।

वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। चन्ना को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जालंधर के इस ईलाके में भी फायरिंग

पंजाब के जालंधर में गढ़ा रोड पर पुरानी रंजिश के चलते 2 गुटों में हाथापाई हो गई। मामला फायरिंग तक जा पहुंचा।

गोलीबारी की घटना में एक युवक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पहचान बल्लू के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों तरफ से करीब 4 राउंड फायरिंग हुई है। लोगों ने बताया कि प्रेमा नामक युवक की वासू नामक युवक से कोई पुरानी रंजिश चल रही थी।

इसी रंजिश में कुछ दिन पहले प्रेमा पर हमला भी हुआ था। पुलिस ने प्रेमा की शिकायत पर मामला दर्ज भी किया था, लेकिन गुरुवार रात वासू ने साथियों के साथ मिलकर गोलियां चला दीं।

मोहल्ले में प्रेमा और वासू गुटों में हाथापाई के बाद जमकर ईंट-रोड़े पत्थर चले।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब दोनों के बीच लड़ाई शुरू हुई तो सभी लोग घरों के गेट लगाकर अंदर दुबक गए।

दुकानदारों ने भी झट से अपनी दुकानों के शटर डाउन किए और अंदर छुप गए।

गढ़ा में मोहल्ला निवासियों ने बताया कि प्रेमा और वासू पहले इकट्ठा काम करते थे, लेकिन कुछ साल पहले दोनों की बिगड़ गई। दोनों अलग-अलग हो गए और दोनों में दुश्मनी हो गई।

अक्सर दोनों में अलग-अलग होने के बाद झगड़े होने शुरू हो गए। पहले भी मोहल्ले प्रेमा और वासू के बीच लड़ाई हो चुकी है। पिछली रात भी जमकर मारपीट हुई।

मोहाली के खरड़ में चली गोली

मोहाली के खरड़ के गांव रूड़की में गोलियां चलने से सनसनी फैल गई। पता चला है कि प्रदीप कुमार को कोर्ट में पेशी के लिए जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात युवकों ने दोनों पर गोलियां चला दी।

इस हादसे में  प्रदीप घायल हो गया, जिसे उसे तुरंत चंडीगढ़ पी.जी.आई. पहुंचाया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1