Prabhat Times

चंडीगढ़। (punjab flood bhakra dam water level danger zone) पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, लेकिन हिमाचल की पहाड़ियों में हो रही तेज बारिश के बाद घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है।

हरियाणा के पंचकूला जिले में घग्गर में पानी बढ़ गया है।

पंचकूला से निकलने के बाद घग्गर मोहाली के रास्ते पंजाब में दाखिल होती है और उसके बाद पटियाला, संगरूर, मानसा जिलों से गुजरती है।

पंचकूला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद इससे लगते पटियाला, मानसा और दूसरे जिलों के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

रेस्क्यू टीमों के अलावा संबंधित जिलों का प्रशासन तैयारी में जुट गया है, ताकि हालात पहले की तरह न बन जाएं।

उधर हिमाचल में हो रही भारी बरसात के बाद सतलुज और दूसरी नदियों में पानी बढ़ जाने के कारण भाखड़ा डैम का वॉटर लेवल 1651 फीट के पार पहुंच गया है।

भाखड़ा डैम का डेंजर लेवल 1680 फीट है और अभी जलस्तर उससे 29 फीट नीचे है। हालांकि डैम का वाटर लेवल फ्लड गेट के लेवल से 6 फीट अधिक हो चुका है।

वहीं, भाखड़ा से नीचे सतलुज दरिया की डाउनस्ट्रीम में बने नंगल डैम का जलस्तर शनिवार को 1151 फीट पर पहुंच गया और यह डेंजर लेवल से सिर्फ 3 फीट नीचे है।

अगर आज हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बाद पानी की आवक बढ़ने की सूरत में भाखड़ा डैम से अधिक पानी रिलीज किया गया तो नंगल डैम का वाटर लेवल डेंजर लेवल को छू सकता है।

इसी वजह से नंगल के SDM ने अलर्ट जारी किया है कि अगर भाखड़ा डैम से अधिक पानी छोड़ा गया तो निचले एरिया में सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

उधर शनिवार को फिरोजपुर में सतलुज दरिया पर बना एक धुस्सी बांध टूट गया। इसके बाद पानी आसपास के इलाकों में फैलना शुरू हो गया।

वहीं, सरदूलगढ़ के अंतर्गत आते दो स्कूल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेहरा खुर्द व सरकारी एलिमेंट्री स्कूल खेहरा खुर्द में 24 जुलाई तक छुटि्टयां घोषित कर दी गई हैं।

भाखड़ा डैम का फ्लड गेट खोलने की तैयारी

पंजाब के भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। ताजा स्थिति को देखते हुए भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने की तैयारी चल रही है।

ऐसा अंदेशा उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा जारी पत्र से हुआ, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

आज सुबह दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भाखड़ा डैम का जलस्तर 1651 फीट पर आ पहुंचा है, जबकि खतरे का लेवल 1680 फीट है।

चिंता की बात यह है कि पिछले वर्ष आज के ही दिन भाखड़ा डैम का जलस्तर 1587 फीट था, जो पिछले वर्ष के मुताबिक 64 फीट ज्यादा है।

राहत की बात यह है कि अभी भी भाखड़ा बांध में पानी का लेवल डेंजर जोन से 29 फीट दूर है।

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश

मौसम विभाग की एडवाइजरी के मुताबिक, प्रशासन किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं ले रहा।

भाखड़ा के निरंतर बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर तथा सतलुज दरिया, नदियों में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति को लेकर उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा आदेश जारी किए हैं।

आदेश में स्पष्ट लिखा है कि भाखड़ा में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर इससे निकलने वाली नदियां-दरिया इत्यादि फुल कैपेसिटी पर बह रहे हैं।

पत्र में ताजा हालातों के मुताबिक कहा गया है कि किसी भी वक्त भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने अंदेशा है।

ऐसे में मजिस्ट्रेट द्वारा BDPO दफ्तर तथा अन्य संबंधित विभागों को दरिया किनारे बसे हुए लोगों तथा बाढ़ ग्रस्त संभावित एरिया के लोगों को गांव खाली करवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं। इस कार्य में गांव के सरपंचों से संपर्क साध कर सहायता ली जाए।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1