Prabhat Times
Chandigarh चंडीगढ़। (Punjab to Be Developed as Semiconductor Hub of the Country: CM) सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में मजबूत सेमीकंडक्टर ईको-सिस्टम विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
आज यहां सेमीकंडक्टर उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक में सेमीकंडक्टर चिप् के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह लगभग सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अनिवार्य हिस्सा होती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सेमीकंडक्टर बुनियादी बदलावों से लेकर उन्नत तकनीकों तक की कार्यशीलता की विशाल श्रृंखला को सक्षम बनाते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सेमीकंडक्टर उद्योग की विशाल संभावनाओं को उजागर करते हुए कहा कि यह उद्योग वर्तमान समय में राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में 20 से 23 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर के साथ योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सेमीकंडक्टर उद्योग इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव, औद्योगिक ऑटोमेशन, दूरसंचार, एयरोस्पेस एवं रक्षा, ऊर्जा एवं बिजली, चिकित्सा उपकरणों, डेटा सेंटर व क्लाउड कंप्यूटिंग, स्मार्ट डिवाइसेज़, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कई अन्य क्षेत्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि भारत तेजी से सेमीकंडक्टर के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है, जिसमें फैब्रिकेशन यूनिट्स, चिप डिज़ाइन, इलेक्ट्रॉनिक डिज़ाइन ऑटोमेशन (ई.डी.ए.) सेवाएं और संबंधित क्षेत्रों में क्षमताएं बढ़ रही हैं।
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि पंजाब में इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार पंजाब को तीव्र आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए इन संभावनाओं का भरपूर लाभ उठाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत को पूरा समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया, जिसमें मोहाली और इसके आस-पास एक समर्पित सेमीकंडक्टर पार्क की स्थापना भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण, कुशल मानव संसाधन और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे सेमीकंडक्टर निवेश के लिए एक आदर्श स्थल बनाती हैं।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह उद्योग न केवल औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करेगा बल्कि युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगा।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा, उद्योग सचिव के.के. यादव, ‘इनवेस्ट पंजाब’ के सीईओ अमित ढाका और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
————————————————-
————————————–
ये भी पढ़ें
- मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी सस्ता हो जाएगा ये सब… भारत कर रहा है ये बड़ी डील
- WWE सुपरस्टार Hulk Hogan का निधन, 71 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट
- CBSE का बड़ा आदेश! एक सैक्शन में सिर्फ इतने स्टूडेंट
- एयरफोर्स का F-7 फाइटर जेट क्रैश, कॉलेज की बिल्डिंग पर गिरा
- CM ने लैंड पूलिंग स्कीम के बारे में लोगों को गुमराह कर रहे विपक्ष पर साधा निशाना
- UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, लिमिट फिक्स… यूजर्स बार-बार नहीं कर पाएंगे ये काम
- एअर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच में सनसनीखेज खुलासा… कहीं पॉयलट ने जानबूझ कर…
- इन लोगों को मिलेगा बेहद कम रेट पर मिलेगा नया AC, सरकार बना रही ये बड़ा प्लान
- GST सिस्टम में बड़े बदलाव की तैयारी, सस्ता हो जाएगा ये सब
- FASTag से चालान, इंश्योरेंस ले लेकर पार्किंग तक हो जाएंगी ये सब पेमेंट