Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab cm bhagwant mann wishes everyone on diwali) दिवाली पर्व के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को दिवाली की बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली का पर्व हर किसी के जीवन में समृ्द्धि लाए और उनके जीवन को खुशियों से भर दे।

दिवाली के मौके पर प्रदेश की सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22 सीनियर सहायकों को पदोन्नत कर दिया गया है।

उन्हें सुप्रीटेंडेंट ग्रेड-2 बना दिया गया है। जिन 22 सुप्रीटेंडेंट को पदोन्नत मिली है उसमे से 7 अनुसूचित जाति, 1 पिछड़ा वर्ग, 2 दिव्यांग भी शामिल हैं।

1450 पुलिस कर्मियों की भर्ती का ऐलान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को राज्य में 1,450 पुलिस कर्मियों की भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी.

एक आधिकारिक बयान में सीएम मान ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों में 50 पद निरीक्षक के, 150 पद उप निरीक्षक के, 500 सहायक उप निरीक्षक के और 750 पद हेड कांस्टेबल के होंगे.

उन्होंने कहा कि युवा ‘रंगला पंजाब’ के सपने को मूर्त रूप देने के लिए उत्प्रेरक का काम करेंगे, जिनके लिए सरकारी भर्ती के दरवाजे उनके लिए खोले गए हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में युवाओं को समान रूप से भागीदार बनाना है.

उन्होंने कहा कि अबतक राज्य सरकार पंजाब के 37,683 युवकों को सरकारी नौकरी दे चुकी है.

सीएम मान ने कहा कि यह रिकॉर्ड है कि सरकार ने महज 18 महीने में इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान इसे नजरअंदाज किया.

केजरीवाल ने भी दी बधाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी देशवासियों को दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने कहा दीपावली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

दीपों के इस पवित्र और पावन त्योहार पर आपके जीवन में खूब सारी खुशियाँ, सुख-समृद्धि और सफलता आए। माँ लक्ष्मी जी की कृपा आप सभी पर सदा बनी रहे।

ये दीपों का पर्व है, आप सभी से मेरी विनती है कि इस पावन दिन पटाखे नहीं बल्कि दीए जलाएँ, घर को रोशनी से जगमगाएँ और भगवान श्रीराम जी का स्वागत करें।

बीते शुक्रवार को 583 युवाओं को बांटे थे नियुक्ति पत्र

गौरतलब है कि अभी बीते शुक्रवार ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 583 युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र बांटे थे.

इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि वे ”टीम पंजाब” का हिस्सा हैं. प्रदेश के कल्याण के लिए काम करना हर युवा की जिम्मेदारी है.

पंजाब में होगी सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती

बता दें कि पंजाब में कनाडा की तर्ज पर सड़क सुरक्षा फोर्स की तैनाती की जाएगी.

यह फोर्स का गठन सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने और हादसाग्रस्त लोगों को बचाने के लिए किया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बना है.

सड़क सुरक्षा फोर्स के जवान शिफ्टों में काम करेंगे. इस फोर्स में कुल 1500 मुलाजिम शामिल होंगे. जिसमें महिला और पुरुष दोनों मुलाजिम होंगे.

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1