Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (punjab CM Bhagwant Mann big announcement – all this will no longer work in the police) ड्रग तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ पंजाब सरकार बडे एक्शन के लिए तैयारी कस ली है।

सीएम मान ने कहा है कि अब पंजाब पुलिस में ड्रग तस्करों, गैंगस्टरों से यारियां, रिश्तेदारियां य़ा फेवरिज़्म नहीं चलेगा।

सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि ड्रग के साथ पकड़े गए तस्कर की प्रोपर्टी अरेस्ट के एक सप्ताह के भीतर ही अटैच की जाएगी।

साथ ही ड्रग तस्करी में अगर कोई पुलिस अधिकारी, कर्मचारी पकड़ा जाता है तो उसे त्वरित प्रभाव से डिसमिस कर दिया जाएगा।

सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया है कि पंजाब पुलिस में हर रैंक पर लगभग 10 हज़ार नई भर्ती की जाएगी।

पंजाब के सभी रेंज के आईजी, डीआईजी, सीपी तथा जिलों के एसएसपीज़ के साथ बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता में सीएम भगवंत मान ने ब़डे ऐलान किए।

सीएम भगवंत मान ने स्पष्ट किया कि पंजाब पर लगे ड्रग और गैंगस्टरवाद के कलंक को धोया जाएगा।

सीएम ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर मिशन पर काम करना है न कि कमिशन पर।

पत्रकार वार्ता में सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछले दिनों में मिली फीड बैक के आधार पर सख्त फैसले लिए गए हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि बैठक में आम पब्लिक को ग्राउंड स्तर पर आने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई।

पंजाब पुलिस में 10 हज़ार से ज्यादा तबादले

सीएम ने बताया कि पंजाब पुलिस में बड़े बदलाव लागू किए जा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि ग्राउंड स्टर पर ली गई फीड बैक से पता चला था कि थाना स्तर पर छोटे रैंक के कर्मचारी कई कई सालों से एक ही पोस्टिंग या जिला में तैनात हैं।

जिस कारण उनकी यारियां, रिश्तेदारियां भी हो चुकी हैं।

यहां तक शिकायतें मिली कि कई बार लोग तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हैं, लेकिन लोगो के वापस घर पहुंचने से पहले ही तस्कर अपने घर पहुंच जाता है।

सीएम ने स्पष्ट कहा कि ये एक नेक्सेस बन चुके थे। कहीं न कहीं फेवरिज़्म चल रहा था। लेकिन अब नहीं चलेगा।

सीएम भगवंत मान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों मे राज्य में 10 हज़ार के करीब कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं।

कर्मचारियों के तबादले उनके होम डिस्ट्रिक्ट या रेंज से भी दूर किए गए हैं।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पर लगा ड्रग्ज़ का कलंक मिटाया जाएगा।

पिछले दिनो में आर्गेनाईज़िड तरीकों से ड्रग तस्करों, उनके नेक्सेस, नेटवर्क की बारीकी से जांच की गई।

ड्रग तस्करी के नेटवर्क, कहां से आया, कौन लाया, कहां जाना था और किस किस स्तर पर कौन कौन लोग इनवॉल्व हैं। हर ऐंगल से बारीकी से जांच की गई है।

ड्रग तस्करी में संलिप्त पुलिस कर्मी तुरंत डिसमिस, तस्कर की प्रोपर्टी एक सप्ताह में होगी अटैच

सीएम भगवंत मान ने पुलिस कर्मचारियों, ड्रग तस्करों का नैक्सेस तोड़ने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं।

सीएम ने बताया कि अगर कोई पुलिस वाले नशा तस्करी में इनवॉल्व हैं तो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

नशा तस्करी में संलिप्त कर्मचारी या अधिकारी को तुरंत प्रभाव से डिसमिस करके सख्त एक्शन लिया जाएगा।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि ड्रग तस्करों पर भी सख्त एक्शन होगा।

पहले तस्करी में पकड़े जाने पर उसकी प्रोपर्टी अटैच करने में प्रोसीज़र काफी लैंथी था।

लेकिन अब जरूरत पड़ी तो कानून में संशोधन किया जाएगा और विधानसभा में नोटिफिकेशन लाकर मंजूर किया जाएगा।

सीएम मान ने कहा कि ड्रग के साथ पकड़े गए तस्कर की प्रोपर्टी अरेस्ट के एक सप्ताह के भीतर ही अटैच कर दी जाएगी।

ड्रग तस्कर की प्रोपर्टी पर बोर्ड, नोटिस चस्पाएं जाएंगे और लोगों को बताया जाएगा कि ये प्रोपर्टी सरकार द्वारा अटैच की गई है। इसे लीज़ पर या किराए पर न लिया जाए।

सीएम मान ने कहा कि जिन्होनें लोगों को घर उझाड़े हैं, उनके घर भी अब नहीं बसेंगे। सीएम मान ने कहा कि ये फैसला सख्ती से लागू होगा।

पंजाब पुलिस में होंगी 10 हज़ार भर्तियां

सीएम भगवंत मान ने कहा कि साल 2002 में पंजाब पुलिस की नफरी 80-81 हज़ार थी और आज 23 साल बाद भी उतनी ही है। 

पंजाब पुलिस में अलग अलग रैंक पर 10 हज़ार के करीब नई भर्तियां होंगी। पुलिस को और मजबूत किया जाएगा।

एसएसएफ ने बचाई 2000 लोगों की जान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पिछले समय में पंजाब में एसएसएफ के पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

राज्य में एक फरवरी से अब तक 2000 लोगों की जान एसएसएफ ने बचाई है।

पिछले वर्ष के आंकड़ो की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में 2000 मौतें कम हुई हैं।

एक्सीडेंटल गाड़ियों से पीड़ितों को 25 लाख के करीब का सामान पुलिस ने वापस परिवारों के किया है। एसएसएफ से थाना स्तर पर भी बोझ कम हुआ है।

सीएम मान ने कहा कि पिछले दिनो में पंजाब के एस.एच.ओ. को 315 गाड़ियां दी थी, आने वाले दिनों में 100 करीब और गाड़ियां एस.एच.ओ. की दी जाएंगी।

गैंगस्टरों, तस्करों की सिफारिश बर्दाश्त नहीं

सीएम ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को ऐलान किया गया था कि नशे को लेकर सख्त एक्शन लेंगे।

सीएम ने कहा कि पंजाब पुलिस को कहा गया है कि ये न समझे कि आग किसी के घर में लगी है, समझा जाए कि आग अपने घर में लगी है।

सीएम ने कहा कि कई पुलिस वालों के बच्चे भी ड्रग एडिक्ट हो चुके हैं।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि किसी भी अपराधी, तस्कर, गैंगस्टर की कोई भी सिफारिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे सिफारिशी कोई भी हो।

सीएम ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट किया गया है कि क्रप्शन बर्दाश्त नहीं होगी।

साथ ही कहा गया है कि अगर अधिकारियों को कार्रवाई में परेशान है तो वे लिख कर दें उन्हें चंडीगढ़ में किसी अच्छी पोस्ट पर तैनाती दी जाएगी।

लेकिन डियूटी में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उनका मिशन पंजाब को तंदरूस्त बनाना है।

ड्रौन से ड्रग के साथ आ रहे हैं हथियार और पैसे

सीएम भगवंत मान ने बताया कि गैंगस्टर, आतंकवादियों के नेक्सेस ब्रेक किए जा रहे हैं.

पहले सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए ड्रग आते थे, लेकिन अब पिछले समय में देखने में आया है कि ड्रोन पर ड्रग के साथ पैसे और हथियार भी आ रहे हैं।

सीएम मान ने कहा कि पंजाब को बदनाम किया जा रहा है।

पंजाब से ज्यादा ड्रग गुजरात, मध्य प्रदेश या अन्य स्टेट में बरामद हो रहे हैं। लेकिन बदनाम पंजाब है।

लेकिन अब ये कलंक जल्द मिटा दिया जाएगा। गैंगस्टरों, तस्करों पर सख्त एक्शन होगा और पंजाब देश का लीडर बनेगा।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1