Prabhat Times

चंडीगढ़। (punjab cm bhagwant mann gives gift to contractual teachers employees) पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अध्यापिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

पंजाब सरकार द्वारा कच्चे से पक्के किए गए अध्यापकों की तनख्वाह में बढ़ौतरी की है।

कच्चे से पक्के किए गए शिक्षकों को सीएम मान ने तोहफा देते हुए उनकी छुट्टियों के वेतन में कटौती नहीं करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि कच्चे अध्यापकों को पक्का करने की आधिकारिक नोटिफिकेशन छुट्टियां के बाद जारी कर दी जाएगी।

जिन अध्यापकों की तख्वाहें 3,500 रूपये थी उन्हें अब 15,000 रूपये प्रति माह तनख्वाह दी जाएगी।

इसी के साथ-साथ जो अध्यापक 6,000 रूपये तनख्वाह लेते थे उन्हें 18,000 रूपये तनख्वाह प्रति माह दी जाएगी।

9500 रूपये तनख्वाह लेने वाले अध्यापकों को अब 20,500 प्रति माह; 10,250 रूपये वालों को अब 22,000 रूपये प्रति माह; 11,000 रूपये वालों को अब 23,500 रूपये प्रति माह सैलरी मिलेगी।

इसी के साथ ETT/NTT कैटेगरी वाले अध्यापकों वालों का वेतन 10,250 रूपये से 22,000 रूपये किया गया।

सीएम ने कहा कि तनख्वाहों के भत्ते में पांच फीसदी की वृद्धि हर वर्ष की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पहले अध्यापकों की छुट्टियां के पैसे काटे जाते थे लेकिन अब से छुट्टियों के पैसे नहीं काटे जाएंगे।

इसी के साथ-साथ महिलाओं को मैटरनिटी लीव भी दी जाएगी।

नियमों के अनुसार रिटायरमेंट की उम्र 58 साल होंगी यानि अध्यापक 58 साल तक नौकरी करने के योग्य होंगे।

सी.एम. मान ने इस वक्त सभी अध्यापकों को बधाइयां भी दी उन्होंने कहा कि छुट्टियों के बाद सभी अध्यापकों को अपॉइंटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1